Friday, May 12, 2023

माँ # हैप्पी मदर्स डे # Mother #Mother's Day Quote




****************************************************************************** 

तेरे साथ से संसार है 

पूरा होता परिवार है

किस्मत भी देती उसका साथ 

सिर पे जिसके माँ का हाथ 

Monday, May 08, 2023

सुप्रभात #Good Morning Quotes #सुविचार

Good Morning











*****************************************************


ईश्वर आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करे 

 



Saturday, May 06, 2023

श्री गणपति विनायका #जय गजानना

जय गजानना 

 








******************************************

प्रभु तुझपे विश्वास है 

हर कदम मेरे साथ है

गिरने का अब डर नहीं

गजानन मेरे साथ है 

Monday, May 01, 2023

श्रमिक दिवस # labour's Day #1st May











***************************************

खेतो में अनाज है तुमसे

इमारतों की पहचान है तुमसे

मजदूर बिना जीवन न है आसान 

इनके श्रम से ही है देश की पहचान 

Thursday, April 27, 2023

माखन चोर नन्द किशोर #जय श्री राधे


 






***************************************

माखन चोर नन्द किशोर

नटखट कान्हा और रणछोड़ 

प्रेम की राह दिखाने वाले

हरी बोल हरी बोल 

Wednesday, April 26, 2023

उद्देश्य नहीं बदले करते # सुविचार #Motivational Poetry


 








*सुविचार*


गिरने के डर से 

चलना नहीं छोड़ा करते


रास्ता मुश्किल हो तो क्या

उद्देश्य नहीं बदले करते


हार या जीत, दो ही तो ओहदे है

पराजय की डर से कोशिश नहीं छोड़ा करते


अवसर देर से सही मिलते ज़रूर है 

निराश होके ज़िन्दगी के कपाट बंद किया नहीं करते 


Tuesday, April 25, 2023

ॐ नमो भगवते वासुदेवा # जय जगदीश हरे

 










****************************************

क्या कहु तुमसे 

तुम्हे सब पता है 

बिन बोले सब जान लो

तुम में वो कला है


तेरा ही जीवन 

प्रभु तेरी ही साँसे

है संपर्पण तुम्ही को

मेरी तो पहचान तुम्ही हो


करू सेवा भक्ति  

मैं निष्ठां से तेरी 

कृष्णा, कृपा करो ऐसी 

जिसमे भलाई हो सबकी 

**********************************




Friday, April 21, 2023

श्री गणपति मंगलकारी # Jai Ganesha
















******************************************

मात पिता है संसार जिनके

बुद्धि के देवता जिन्हे सब कहते 

खाते जो मोदक मिष्ठान

मूषक की सवारी करते गणराज

वही तो हैअपने गणपति महाराज


Sunday, April 16, 2023

True Quotes #समय को अपना समय दो

 

*************************************************


समय को अपना समय दो 

वही  तो अनमोल है


जो आपको  ज्ञान दे 

उस से बड़ा कौन है 


वक़्त पे जो काम आये

वही तो घनिष्ट है


जो बढ़के हाथ थाम ले

वही तो सच्चा मीत है 

Saturday, April 15, 2023

True Quotes #Positive Facts Of Life










**********************************


आपको आपकी उम्र नहीं

आपका बड़प्पन बड़ा बनाता है

झुकने से आपका मान कम नहीं

और बढ़ जाता है

अच्छी संगत से सद्गुण है आते 

और जीवन सफल हो जाता है 

शिक्षा से है ज्ञान मिलता

जीने का सलीका आ जाता है

प्रेम से है परवाह आती 

और जीने का उद्देश्य मिल जाता है। 

Tuesday, April 11, 2023

लक्ष्य पे ध्यान केंद्रित कर #Motivational Poem #Believe In Yourself

प्रेणादायक कविता 







************************************************


बुरे समय को पीछे छोड़ 

बढ़ना है आगे की ऒर

बिना रुके ऒर बिना डरे

अपनी मंज़िल की ऒर बढे 


राह की  रुकावटें 

मेहनतो से हट जाएँगी 

जटिल परेशानियां 

पराक्रम से सरल हो जाएँगी 


मूँद ले आंखों को अपनी 

लक्ष्य पे ध्यान केंद्रित कर

भूल के अतीत ऒर भविष्य 

वर्तमान को मजबूत कर 


बस कदम उठा 

ऒर कूच कर

जीत होगी ज़रूर 

बस खुद पे विश्वास कर  


Pls enjoy the short clip of Motivation Quotes



Saturday, April 08, 2023

ॐ # हर हर महादेव #ॐ नमः: शिवाय

 ॐ 

 








*******************************


देखा है सपने में तुमको 

सिर तेरे दर पे झुका है 

तब से खुश हूँ ये सोच के मैं 

के प्रभु ने दर्शन दिया है  

Friday, April 07, 2023

श्री राधे कृष्णा # सृष्टि के रचयिता

श्री राधे कृष्णा 

 
  









*****************************************

सागर है नयन

मुख में ब्रह्माण्ड 

अधरों पे रहती है मुस्कान

सृष्टि के रचयिता 

हो कृष्णा तुम तो 

प्रभु ! मैं तेरे चरणों की रज समान 

Wednesday, April 05, 2023

आपकी मुस्कराहट #Your Smile :)












*******************************


 आपकी  मुस्कराहट 

आपकी सुंदरता बढाती है

आपका ब्लड प्रेशर कम करती है

आपको तनाव मुक्त करती है 

और ये प्राकृतिक दर्द निवारक है

कोंपले - #New Buds #Hindi Poem On leaves

Leaves : पत्तियाँ 







***********************************

धूप - छाव से बेखबर 

पतझड़ - बसंत से अंजान

पेड़ो पर फिर आयी है कोंपले

लेके एक नयी पहचान 


दमकती सी इठलाती हुई

सजी हुई है डाली पे

चमक रही हीरे जैसी

वृक्षों  की हर टहनी पे 


देख के मन है प्रस्सन हुआ

बच्चा जैसा खिलखिला रहा 

इन धानी रंग की पत्तियों ने  

दरख्तों को सजा दिया


देखने है इन्हे सारे मौसम

वसंत, ग्रीष्म, वर्षा ,शरद

हेमत और शीत ऋतू 


पत्तियाँ है पेड़ का अहम् भाग 

इनसे ही  पेड़ का भोजन बनता 

और जीवो को प्राणवायु मिलता 


कोंपले से पत्ती बनने का सफर 

अपने आप में है एक सबक 

शाखाओं से अपनी जुड़े रहे 

स्वय को खुश और व्यस्त रखे  l

Monday, April 03, 2023

नंदीश्वर #जय नंदी देव #ॐ नमः शिवाय

जय नंदी देव 

 









*********************************************

किसी और की ज़रूरत नहीं

प्रभु , तेरा होना ही काफी है 

तुम सामने रहो महादेव मेरे 

तेरी भक्ति में ही शक्ति है 

Saturday, April 01, 2023

कलयुग के रिश्ते # Today's Relations

 कलयुग के रिश्ते







***********************************************

कलयुग के रिश्तों  का 

इतना सा फ़साना है 


न मुझे कोई मतलब तुमसे 

न तुम्हे ही कोई रिश्ता निभाना है 


मिया बीवी और बच्चे बस 

बाकि सबसे औपचारिकता निभाना है 


और रिश्तों से कोई दरक़ार नहीं 

एक नाम का बोझ उठाना है


अपना खाना ही  मुश्किल है

यहाँ किसको बना के खिलाना है 


अब प्यार नहीं तकरार है

तेरे मेरे की मार है


पैसों ने लेली  जगह सबकी

हाल पूछना भी दुश्वार है


बड़ा परिवार और ज़ादा सुख 

वो तो सपना पुराना है 


हम दो और हमारे दो

इससे आगे क्या किसी को जाना है 


छोटा परिवार और भीड़ कम

अब ये नया नारा है


दादा दादी और नाना नानी 

वो तो गुज़रा ज़माना है


माँ - बाप को पहचान ले बच्चे 

तो समझो गंगा नहाना है  l

Thursday, March 30, 2023

ॐ गन गणपतये नमो नमः #गणेश मंत्र

श्री गणेशा 


******************************************

 ॐ गन गणपतये नमो नमः

ॐ श्री गणेशाय नमः 

ॐ लम्बोदराय  नमः

ॐ गणेशाये नमः 


 

Wednesday, March 22, 2023

गोविंदा हरे गोविंदा # Jai Tirupati Balaji

तिरुपति बालाजी 

 










*************************************

तेरे सवालों का तुझको जवाब मिलेगा 

तिरुपति बालाजी में आके 

हर समस्या का समाधान मिलेगा l


Pls enjoy the short video on Balajii



Sunday, March 19, 2023

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय 

 










***************************


गले में सर्प जिसके है 

मस्तक पे चंद्रमाँ

हाथ में त्रिशूल है

वही तो सर्वज्ञ है 


गले में सर्प जिनके है

मस्तक पे चन्द्रमा

हाथ में त्रिशूल है

वही तो सर्वज्ञ है

Saturday, March 18, 2023

अनमोल रिश्ता

अनमोल रिश्ता 









***************************************

तुमसे मिलना एक बहाना था

जिंदगी को तुमसे मिलाना था

एक अनमोल रिश्ता निभाना था 

जिसे मेरा जीवन महकाना था

दुःख है ! एक कहानी ख़तम हुई

अफ़सोस ज़िन्दगी रूठ गयी

क्या खबर थी मेरे साथ न तू होगा 

पर जो तोहफा दिया तूने

वो तुझसे बढ़ कर  होगा !


Friday, March 17, 2023

बाल श्रम | #Hindi Poetry On Child Labour

बाल श्रम 






*******************************************************

छीन कर मासूम बचपन 

देदी गरीबी ने जिम्मेदारी

खिलोने से खेलने की उम्र में

नियुक्त हुए है बाल कर्मचारी 


गरीबता भी अभिशाप है

मार जिसकी सहनी पड़ती

दो वक़्त की रोटी के लिए 

दिनभर की दिहाड़ी करनी पड़ती


प्यार और दुलार मिलना है जिनको

दुत्कार उनको मिल रही

कैसी परिस्थिति है जिसमे

वक़्त से पहले बचपन और जवानी ढल रही 


आय, असमानता, शिक्षा की कमी

बड़ा परिवार और कृषि की कमी

कारण है ये बाल श्रम के

भुक्तना जिसे 14 साल से कम उम्र को पड़े 


कम पगार सुविधाएं कम

मन मर्ज़ी का काम, सवाल कम 

छोटा कद, कंधो पे वजन भारी

कुपोषण का शिकार है परिश्रमकारी 


शिक्षा और जागरूकता का आभाव 

व्यसायिक और नियुक्ताओं की कमी

कानून और उसके दंड को है समझाना

बाल श्रम का है बहिष्कार  करना 


अचरज है ये देख के

देश आज भी गुलाम है

बांध के आँखों पे पट्टी

इंसान बन रहा महान है। 

श्री गणेशा..# विघ्नहर्ता ##Bhajan On Ganesha

श्री गणेशा











********************************************

जय गणेशा .....

तुम्हे नमन हमेशा

मेरे दुःख सुख में 

साथ रहना हमेशा  


जब पथ भटकू

राह दिखाना

मुश्किल समय में भी

साथ निभाना 


विघ्नों को हरना 

हे विघ्नहर्ता

करुणा कृपा को अपनी

हरदम बरसाना 


अकेला न करना 

प्रभु कभी मुझको

हमेशा अपने तुम 

साए में रखना 


ये जीवन तो है प्रभु देन तुम्हारी

मुझको अपनी सेवा में रखना l


Short Video On Shri Ganesha 



Wednesday, March 15, 2023

#जय श्री जग्गन्नाथ #Bhakti Status

 जय जग्गन्नाथ 

 








*********************************

जीना अब आसान हुआ 

तेरे साथ से मेरा साथ हुआ

कहना सुनना अब कुछ भी नहीं

प्रभु ! सब कुछ तुझ पे सौंप दिया l


Pls enjoy short video on जय श्री जग्गन्नाथ 



प्रेरणादायक कविता #Motivational Quote # Life Quote

प्रेरणादायक कविता 

 








**********************************************************

तराश कर हुनर को  तेरे

तुझे कामयाब बना रही 

जो हर चेहरे को पहचान ले

मैं वो आईना दिखा रही

हर रात के बाद सुबह होगी

ये बात तुझे समझा रही 

ज़िन्दगी है नाम मेरा 

जीना तुझे मैं सीखा रही l


Short Clip On Motivational Quote




Monday, March 13, 2023

ॐ नमः शिवाय # भोले शंकर स्टेटस

ॐ नमः शिवाय


















******************************************

तू ही आसरा तू ही सहारा 
है कौन एक तेरे अलावा 
ॐ नाम की शक्ति ही तो
चलाये है ये संसार सारा l

**************************

Short Video On Bhole Shankar status



Friday, March 10, 2023

दुल्हन #Dulhan #Hindi Poetry On Bride #Wedding Day # Hindi Poetry On marriage

दुल्हन









**********************************

सजाया है आज खुद को मैंने 

पिया तेरे इंतज़ार में

सुरमा है चंचल रात की स्याही 

मांग सजे है प्यार की निशानी 

ओढ़ ली है धानी चुनरिया

अंगिआ जैसे रेशम केसरिया

पैरों में है आलता बिछिया

और माथे पे चमके  बिंदिया

कलाई भरी है गुलाबी चूड़ियाँ

कानो में दमके है झुमकियां 

मुख चमके जैसे पूनम का चाँद

नथ में मोती जड़े तमाम

छागल ने अब किया है शोर

दुल्हन चली अब पी की और 

करके सोलह श्रृंगार सजन

खाई सातो जन्म की कसम 

और बंध गए पवित्र बंधन में हम 

Tuesday, March 07, 2023

# जय श्री राधे #Happy Holi Status # Happy Holi

हैप्पी होली 

 








आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाये !!

Happy Holi To All !!

Sunday, March 05, 2023

#जय श्री गणपति विघ्नहर्ता # GANESHA SHLOKA # GANESH CHATURTHI

 


********************************************


"वक्रतुंड महाकाय सुरकोटि समप्रभा : निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा "॥

हे प्रभु ! मुझे हर समय मेरे सभी कार्यों को बाधाओं से मुक्त करे l


























जय गणपति विघ्नहर्ता 



#जय श्री राधे #Radhey Krishna Status

 Pls Enjoy The Short Video Of Radhey Krishna



**************************************

जय श्री राधे 


Wednesday, February 08, 2023

# प्रेरणादायक कविता # Motivational Poetry on Life # Inspirational Poetry On Never Loose Hope # Best Teacher Is Life

Never Loose Hope - प्रेरणादायक कविता







********************************************

लगता है रूठी है मुझसे 

इसे बच्चे सा बहकता हूँ 

फिर नयी कहानी सुनाता हूँ 

जिसमे जादू है कुछ यादो का

कई भूले बिसरे किस्सों का

बस खो जाती उनमे ही

हस्ती हुई  कहती है मुझसे 

अभी तो तेरा अधूरा है सफर

ज़िन्दगी है नाम मेरा ,

जीना तुझे  मैं  सीखा रही 

रूठी नहीं हूँ तुझसे मैं 

तुझे तजुर्बेदार बना रही 

शीशे सा जो मन है तेरा 

उसको मजबूत बना रही  । 

राह में जो ठोकरे है 

वही तो सबक सीखा रही

हिम्मत न हार बस चलता चल

ज़िन्दगी तुझे रास्ता दिखा रही 

तराश कर  हुनर को  तेरे

तुझे कामयाब बना रही 

जो हर चेहरे को पहचान ले

मैं वो आईना दिखा रही

हर रात के बाद सुबह होगी

ये बात तुझे समझा रही 

ज़िन्दगी है नाम मेरा 

जीना तुझे  मैं  सीखा रही 


Pls Enjoy The short Motivational Video



Thursday, February 02, 2023

Motivational Poetry For Students Preparing For Exams | पढाई के प्रति जागरूकता | किताबों में ही है असली ज्ञान | Inspirational Poetry For Kids & Students

Motivational Poetry For Students






***************************************************

कर्म करना है काम तुम्हारा 

मेहनत करना मैं सीखा रही 

जो पहचान तुम्हे दिला सके

ऐसा इंसान बना रही 


लकीरो  में तो बहुत कुछ लिखा है

पर विश्वास अपनी मेंहनत पे करो 

चाहे कितना मुश्किल हो रास्ता 

मार्ग आप अपना मजबूत करो 


पढाई का शॉर्टकट कोई नहीं 

इसलिए समय पे शुरुवात करो 

ग़लतियों से अपनी सीखो 

और खुद से खुद में सुधार करो 


पढाई को दो पहला स्थान 

फिर क्रीड़ा और टीवी को

मोबाइल से परहेज़ करो

और समय का सही उपयोग करो 


तपके जो बनता है सोना 

वही तो मस्तक पे है सजता 

हार न मानो और आगे बढ़ो 

तुम बस अपना लक्ष्य सिद्ध करो 


जीत तो होगी तुम्हारी 

अपना ध्यान अध्ययन पे करो 

परीक्षा में है सफल होना  

याद बस यही बात रखो 


आज की पढाई कल रंग लाएगी

जब कामयाबी तेरे नाम आएगी

किताबों में ही है असली ज्ञान

जो दिलाएगी तुम्हे नाम और सम्मान । । 

Monday, January 23, 2023

जय श्री राम # रामायण चौपाई # Ramji Bhakti

रामायण चौपाई 

*********************************

एक तेरे नाम का सहारा है

और कुछ न उससे प्यारा है

कौन बुरा करेगा उसका

जिसके सिर पे हाथ तुम्हारा है

जय श्री राम 

 

Tuesday, January 10, 2023

ख़ामोशी - दिल की आवाज़ # Silence - Voice Of Heart

ख़ामोशी - दिल की आवाज़









*******************************

सुना है कभी ख़ामोशी को

इसकी अपनी एक जुबांन है


दस्तक देती है जो दिल में 

वो बीती बातों का जाल है


गूँज रही जो मेरे भीतर

वो अनसुना एक साज़ है 


बिन बोले जो सब कुछ कह दे

ये दिल की आवाज़ है ! 

pls enjoy the short clip on Voice of heart.

Friday, January 06, 2023

My Friend # Real Freindship # दोस्ती

 Real Freindship # दोस्ती

 










***************************

चल ढूंढे कोई यार अपना 

बातों में सच्चाई जिसकी हो

कभी चोट जिगर पे खाई हो

जो तेरा मेरा नहीं  करे

ज़ख्मो पे जो मलहम रखे 

एक ऐसी भी यारी हो

दिल जिसका आभारी हो 

जिससे मिलके हो ख़ुशी दुगनी 

किसी में तो ऐसी दिलदारी हो ।  
















Tuesday, January 03, 2023

ऐतराज़ - अब ये दिल टूट चूका है | Hindi POETRY ON BREAK-UP | MOVING AHEAD IN RELATIONSHIP

Hindi  POETRY ON BREAK-UP 









********************************

POETRY ON BREAK-UP





***********************************************

मेरा दिल अब टूट चुका है 

तेरी बातों से रूठ चुका है  !

तेरे रोज़ नए अफ़साने सुन 

मेरा मन अब ऊब  चुका है । 


हर बात पे तेरी संशय है 

प्यार से बड़ा क्या गम है  !

हर रोज़ रूठने  मनाने से 

मेरा दिल अब थक चुका है 


हर दिन एक नया बहाना है

अब हमने पहचाना है  !

थोड़ी तो मोहब्बत सच्ची है 

 पर उसमे भी  खुदगर्ज़ी  है 


न कोई  शिकायत तुझसे है 

न ही कोई वास्ता रहा है !

तेरी हर नादानी पे 

अब मुझको ऐतराज़ हुआ है । 


यार मेरे मैं तेरे सदके 

ख़तम किये सब अपने रिश्ते  !

होगी अब शुरुवात नई 

तेरी राह से मिलती मेरी राह नहीं ।। 

Wednesday, December 28, 2022

श्री राधे कृष्णा # New Krishna Status #Shri Radhey

श्री राधे कृष्णा 









*******************************************


रूप सलोना आंखों में बसे

मुस्कान तेरी मेरे मन को हरे

जब जब देखु तुझको प्रभु मैं

दिल तुझसे मिलने को कहे 


 तुझे सुमिरन करते उमरिया बीते

सेवा में तेरी मेरा जीवन रहे

और कुछ न चाहु प्रभु में 

बस सर पे सदा तेरा हाथ रहे। 


Pls enjoy the short clip on Shri Radhey




Friday, December 23, 2022

है नारी से पूरा संसार | Importance Of Women | Proud To be Women | Women's Day | International Women's day 8th March


है नारी से पूरा संसार - Women's day 8th March










*******************************************


है नारी से पूरा संसार 

जीने का इसको भी अधिकार 

सृष्टि की है रचईता नारी

निस्वार्थ प्रेम और सेवा भाव 

कर्मठ और सहनशील स्वाभाव

एक रूप में कई रूप है जिसके

ये तो है ईश्वर का अवतार  ।  

Thursday, December 22, 2022

करे योग और रहे निरोग | Benefit Of YOGA | Do Yoga & Get Best Life

करे योग और रहे निरोग








*********************************************


चाहे हो घर के काम 

या फिर ऑफिस की थकान 

महिला हो या फिर पुरुष 

करे आप रोज़ व्याम 


मिलती ऊर्जा और स्फूर्ति

दिनभर रहता शरीर एक्टिव 

योग हमें सन्मार्ग दिखाता 

रोगो से मिलता छुटकारा


सुबह सुबह जो कसरत करता 

जीवन में वो आगे बढ़ता 

विटामिन डी की कमी पूरी होती 

जिस तन सूर्य की किरणे लगती


शरीर को अपने रोग मुक्त करे 

कपालभाति आप रोज़ करे 

सभी आसान योग के असरदायक 

अलोम विलोम अति लाभदायक 


सूर्य नमस्कार करे जो नियमित

दीर्घ आयु मिले उसे निश्चित 

योग तो है एक जीवनदान

करे योग पाए दर्द से निदान


शरीर अपना खुद स्वस्थ रखे 

नित्य नियम जो व्याम करे 

आदत अपनी अच्छी करे 

उठ के सुबह गुनगुना पानी पिए 


योग से दिन की करे  शुरुवात 

फिर हो निरोगी शरीर का विकास 

अच्छा खाये और पिए 

नेचुरल फल और सब्जियाँ ले 


खाना घर का बना करे

सेहत का अपनी ध्यान रखे 

सीखे और सिखाये योग 

जीवन अपना है अनमोल


आपका  दिल भी थैंक्यू कहे

अगर आप अपना ध्यान रखे ।  






Wednesday, December 21, 2022

क्यों अब न तेरा इंतज़ार रहे ! # Sad Hindi Poetry On Love & Reality # कुछ इस तरह के ख्याल है ...

कुछ इस तरह के ख्याल है ...











********************************

कुछ इस तरह के ख्याल है

के सवाल ही जवाब है

तेरे आने की ख़ुशी अब याद नहीं

तेरे जाने के गम बेहिसाब है


दुनिया जो तुने दिखाई है

बस ज़हन में वही समाई है

बाकी सब फ़िज़ूल लगे 

क्यों खुली आँखों में भी सपना दिखे ?


गर खयालो में भी तुझे पाया है  

तो आस्मां से आगे कदम बढ़ाया है 

सच मानु  तो सब बेमाना लगे 

क्यों फिर पैरो के तले न ज़मीन रहे ?


सबके चेहरों पे मासूम मुखौटे दिखे 

गिले शिकवे किसी से रह न गए

क्या तेरे जाने से हम बदल गए ?

क्यों अब न तेरा इंतज़ार रहे ! 

Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...