Thursday, February 24, 2022

कसम है मेरी | KASAM | HINDI POETRY ON LOVE | LIKING SOMEONE | IN LOVE | FEELINGS FOR LOVE

कसम है मेरी 









तेरी नज़र ऐसा असर कर गयी 

देखते ही दिल में घर कर गयी

सुध अपनी मुझे अब कुछ न रही

जबसे ख्यालो में मेरे तू बस गयी । 


उमीदे तुझसे अब जुड़ने लगी

फिर से जीने की मन में उमंगें बढ़ी

जो कही न किसी से वो बातें कहीं

जबसे जीने की तेरे संग कस्मे हुई। 


अब तो दिन में सपने सजोने लगे

जबसे नाम  तेरा हम जपने लगे 

क्यू न कोई मुझे अब तुझसा लगे

तेरा चेहरा न जाने क्या जादू करे। 


रात और दिन आंखों में कटने लगे

क्यू तुझसे मिलने की बेचैनी रहे 

यार ! अब और दूरी न सही जा रही

पास आजा के तुझको कसम है मेरी !!

Wednesday, February 23, 2022

नज़र | NAZAR | HINDI POEM ON LOVE AT FIRST SIGHT


नज़र 






तेरी नज़र ऐसा असर कर गयी 

देखते ही दिल में घर कर गयी

सुध अपनी मुझे अब कुछ न रही

जबसे ख्यालो में मेरे तू बस गयी । 



Saturday, February 19, 2022

निशब्द प्रेम : Silent Love | Hindi Poetry On Distance Relationship | Finding Ways In Love

निशब्द प्रेम








       

बहुत दिनों से  पूछा नहीं हाल 

क्या तू भी बेपरवाह हो गया 

प्यार की राह दिखा के मुझे 

खुद अपने पथ से गुमराह हो गया  ।


सिखाया तो तुमने ही है

दुनिया में बस प्यार ही है

बांधे जो दिल से दिल को 

ऐसी कोई डोर भी है  ।


है राह दिखाना आसान बहुत

पर उसपे चलना मुश्किल है 

खोखले समाज की

सोच बदलना न मुमकिन है 


फासले ही अच्छे है

जो होके दूर भी पास है 

जो हो नहीं सकता  यार मेरे

क्यू उसपे तुझे विश्वास है । 


सच तो आखिर सच ही है

हर राह की न  मंज़िल है 

इस रंग बदलती दुनिया में

निशब्द होना ही वाजिब है  ।

समय - पीछे मुड़ के देख | TIME - BUSY LIFE | RECALLING OLD DAYS l HINDI KAVITA ON TODAY'S RUNNING LIFE

समय - पीछे मुड़ के देख 








पीछे मुड़के देखू तो याद आए

कैसे बितायी ज़िन्दगी जो जी आए 

सोचु तो हर दिन का हिसाब है

याद करू तो लगे कल की बात है । 


क्या कभी तुमने महसूस किया ?

संघर्ष में हर दिन बीत गया 

कुछ संघी साथी छूट गए

कुछ अपने हमसे रूठ गए  ।  


कोई आके दिल में बस गया

तो कोई दूर हमसे चला गया 

कहना , सुनना और कितनी बातें

कैसे काटे दिन और काटी रातें  । 


क्या था बचपन ! क्या रही जवानी !

खिलोने , किताबें और प्रेम कहानी 

आस पड़ोस और रिश्तेदार

शादी जन्मदिन और तीज त्यौहार 

माँ बाप का घर वो अपनापन 

निश्चिन्त स्वाभाव और बड़बोलापन 


हुई शादी चल दिए घर नए 

मिला नया परिवार ससुराल में 

समझते जिन्हे  कई साल लगे

देवर, जेठ और सास ससुर हमारे 

सलोना सा पति जो नखरे उठाये

हर बात पे अपनी सहमति जताये ।


बाल बच्चे और घर ग्रहस्ती 

रिक्शा, मेट्रो और ऑफिस की जल्दी

वाह री लाइफ तू कैसे गुज़री

हर उम्र मेरी तुझे छू के निकली। 


चाहू बैठना तेरे साथ एक दिन

पूछू तुझसे क्या है जल्दी ?

क्यू इतनी जल्दी है बीत रही !

ठहर जाना कुछ पल को 

जी लेने दे मुझे इसे

वरना छुट्टी लेनी पड़ेगी 

पीछे मुड़ के देखने के लिए । 

Thursday, February 17, 2022

न ठहर बस बढ़ता चल !! | प्रेरणादायक कविता | Motivational Hindi Poem | Inspirational Poetry | Hindi kavita on boosting Courage & Optimism


प्रेरणादायक कविता -न ठहर बस बढ़ता चल !!











    







हार के पीछे जीत छुपी है

तेरे कर्मो पे तेरी तकदीर टिकी है । 

हिम्मत न हार बस आगे बढ़ 

हर रात के पीछे सुबह खडी है । 

रख हौसलों में इतना दम

के दुखों की कमर तोड़ दे  । 

जिस पथ पे कांटे हो बिछे 

उस पथ पे कलिया बिखेर दे  । 

न बाल बांका कर सके 

तेरा कोई  कहीं कभी  । 

तू ऐसी एक चट्टान बन

जो शत्रुओं का रास्ता रोक दे  । 

तू याद बस अपना लक्ष्य रख

बनके अर्जुन तरकश तैयार रख  । 

ज़िन्दगी की रुकावटो को 

अपने हित में लेके चल  । 

न मिले जीत कोई बात नहीं

अपनी हार से सीख लेके चल  । 

जीवन एक परीक्षास्थल है

यहाँ कोई उत्तीर्ण तो कोई विफल है  । 

तेरी  हार में भी जीत है 

एक तजुर्बा, एक विश्वास है  । 

तू फिर से उठ और कोशिश कर 

बढ़के आगे अपनी जीत हासिल कर   ।। 








Monday, February 14, 2022

इश्क़ |Love Poetry | Valentine's Day Poetry With Image | Love Quotes | God's Gift Love

Valentine' Day









हर उम्र का सवाल है 

क्यू इश्क़ बेहिसाब है

थाह न इसका मिले है ! 

डूब के जो पार लगे है 

वही तो  जीवन में तरे है  

जिसे प्यार के बदले 

प्यार मिले है !!


Saturday, February 12, 2022

अनकहे प्यार के रिश्ते | KNOWN LOVE RELATIONS | TRUE RELATIONS 2022 l HINDI

अनकहे प्यार के रिश्ते 











शुक्रिया उन रिश्तों का

जिन्होंने तनहा छोड़ दिया

हम बेवजह सोचते थे , 

वो दिल से जुड़े है। 


वो रात - दिन की बातें , 

हसीं और ठहाके

वो कहना वो सुनना  

हम ही चाहते है। 


बातों में आना

खुद को समझाना 

झूठ को भी सच मान जाना

इस धोखे में रहना 

हम ही  चाहते है। 


जानते है ! तुमसे  निभेगा नहीं

फिर भी रिश्ता निभाना 

हम ही चाहते है।

       TheMisVi.Com

प्यार अपना है जो तुमसे जुड़े है

चालाकी को भी नसमझी कहे है  

तुम्हे क्या पता हम क्या जानते है ?

तुमसे ज्यादा तुम्हे हम पहचानते है ।  

Kindly watch Short Video on Rishte




Friday, February 11, 2022

साथ | LOVE QUOTE | LOVE POETRY | MEMORIES

साथ

************************

 













कई बार मैं ये सोच के खुश हो जाता हूँ 

    के तूने थोड़ी ही सही , 

   ज़िन्दगी मेरे साथ गुज़ारी है

Kindly Watch Short Video On Sath



Thursday, February 10, 2022

ऐतराज़ | HEART TOUCHING POETRY ON LOVE | MISSING YOU | LOVE QUOTES

ऐतराज़

*****************************










दूर हूँ तुझसे पर दिल तो तेरे पास है

तू कहे या न कहे तेरे दर्द का एहसास है

जान गए साथ रहना मुमकिन नहीं अपना

इसीलिए अब मुझे तुझसे न कोई ऐतराज़ है।  


Pls Watch Short Video On Aitraaj



Monday, February 07, 2022

साएं | Past Memories | Missing Old days | Sad poetry On love | Yaadein



साएं


***************************


छोड़ आये हम वो घर , वो दीवारें 

अपनी मोहब्बत और उनके  फ़साने

मिला लिए कदम जिंदगी के साथ

और लेके चल दिए बीते लम्हों के साएं।। 







 









Saturday, February 05, 2022

ज़िन्दगी | Short Poetry On Life | Sad Status on Life

ज़िन्दगी 


**************************








ज़िन्दगी  ने जो  दिया वो हँस के ले लिया

कभी गिला कभी शिकवा कुछ न किया

हैरत है ! ज़िन्दगी को एहसास न हुआ 

मारा मुझे वहीं जहाँ मेरा ज़ख्म था हरा। 


Dear friends Kindly Watch Short Video On Zindagi




Thursday, February 03, 2022

श्री राधे कृष्णा | Kavita On Shri Radhey Krishna | Kanha Status | Bhakti | Devotional Krishna Bhajan


           श्री राधे कृष्णा 

**************************

तुझसे मिलने का बहाना है

श्याम दिल तेरा दीवाना है

तेरे चरणों में खज़ाना है

सब छोड़ अब शरण तेरी आना है। 


झूठ और सच को पहचाना है

फरक अब मोह माया  में जाना है

आंखों में अब तुझको बसाना  है

जो सच है दर्शन उसका पाना है। 


हरी नाम मुझको बड़ा प्यारा है

एक तेरी आस का सहारा है

हो गई है प्रीत तुझसे मोहन

अब और कुछ न मुझे पाना है।  


Pls watch short video on Shri Radhey



Tuesday, February 01, 2022

प्रेणादायक सुविचार | MOTIVATIONAL QUOTE ON LEARNINGS FROM LIFE | LIFE QUOTE | THOUGHT FOR LIFE

Motivational Quote 






*************************

ये ज़िन्दगी हमें बहुत कुछ सीखा देती है 

गिरना, फिर उठना, फिर उठ के गिरना 

और आखिर में एक परिपक्व इंसान बना देती है।  

Kindly Watch Short Video On Motivational quote



Saturday, January 29, 2022

यादें | SHORT POETRY ON YAADEIN | MEMORIES | PAST | REGRET | DESIRE TO LIVE

Kindly watch short video on  Yaadein


हर  ख्याल तेरा  ,

एक सपना दिखा जाता है 

जो ज़िन्दगी हम जी न सके

उसकी याद  दिला जाता है  !

याद  - Memories




Friday, January 28, 2022

इज़हार | Expressing Love | Hindi Poem On Feelings Of Love | Learnings In Love |

इज़हार 











यूँ ही राहों  में मिल गया कोई

अधूरी कहानी को पूरा कर गया कोई


एहसास न था के कितने अकेले है हम  

दो कदम साथ चल के ये जता  गया कोई  !


अपनी खूबसूरती से तो वाकिफ न थे हम 

आँखों में आँखें डाल शीशा दिखा गया कोई  !


अच्छा समय बिता साथ रह के जिसके

उसी वक़्त का इंतज़ार सीखा गया कोई  !


प्यार होता है क्या निभाते है कैसे  ?

इज़हार करके निभाना सीखा गया कोई  !

Kindly watch short video on IZHAR






Tuesday, January 25, 2022

INDIA | भारत - ऐसा एक हिन्दुस्तान बने | Hindi kavita For 15th August & For 26th January | Patriotic Poem


भारत - ऐसा एक हिन्दुस्तान बने 



ऐसा एक हिन्दुस्तान बने

जहां हर दुःख का समाधान रहे

हो एक दूसरे में निस्वार्थ प्रेम

और आपस में सब मिलकर रहे  । 


जहां ऊंच नीच का फर्क न हो

न काले गोरे का भेद रहे

क्या हिन्दू और क्या मुसल्मा

सब में भाईचारा रहे । 


बेटियां भी हो बेटो के समान

दोनों को बराबर प्रेम  मिले 

न दान दहेज़  की  हो चिंता

माता पिता भी निश्चिन्त रहे । 


मिले सबको एक समान अधिकार

अमीर - गरीब न आपस में लड़े 

हो आदर,कर्त्तव्य और प्रेम जहां

ऐसा एक हिंदुस्तान बने।। 


Kindly Watch Short Video On INDIA






Monday, January 24, 2022

आशिक़ी | Love Poetry | Beautiful Short Poem On Love & Relationship

Kindly watch short video On Love Poetry
         


क्या जूनून क्या आशिक़ी थी 

हमने भी कभी मोहब्बत की थी । 

रहते थे जिसके खयालो में गुम 

वही तो असली ज़िन्दगी थी।।  

जूनून




मर्ज़ी नहीं | MARZI NAHI | EMOTIONAL POETRY ON LIFE | HEART TOUCHY POETRY LIVING LIFE

मर्ज़ी नहीं 








अब दिल मेरा ये भर गया , हर बात से मुकर गया ,

कुछ न पूछो यारो मुझसे मेरा मन हर जगह से उठ गया 


जो मिला वही बदल गया , दिखा के सपने सुनहरे चल दिया

क्या उम्मीद करे किस्मत से हम जहाँ ठहरे वही दिन ढल गया


हर आह पे एक आह है अब दर्द भी शर्मसार है ,

कितना मिला है ये मुझे न इसको कुछ अनुमान है 


कुछ कहने की तम्मना नहीं ! ये ज़िन्दगी अब अपनी नहीं ,

जो चाहा कभी हुआ नहीं , अब अपनी कोई मर्ज़ी नहीं ।।

Friday, January 21, 2022

जिंदगी - नाटक और किरदार | LIFE -DRAMA & ITS CHARACTER | Long Beautiful Poem On The Struggles Of Life

** जिंदगी - नाटक और किरदार  **








जिंदगी हर कदम  एक नया मोड है 

क्या होगा कल बस यही प्रश्न है ! 

है कभी पहेली  तो कभी जिज्ञासा 

कभी काली रात तो कभी उजियारा 


कभी हंसा दिया तो कभी रुला दिया 

बच्चे जैसे मन मेरा ज़िन्दगी ने उलझा दिया 

कराके रिश्तों की पहचान मुझे 

आँखों से पर्दा हटा दिया 


इस जीवन के कितने रंग 

और कितने ही पहलु है 

जीना है बस यही जीवन 

फिर क्यू इतने रूप इसने बदले है 


कितने संघर्ष और कितने दिन 

क्या कुछ भी है ज्ञात इसे 

अबतो आदत पड गयी 

जीना है हर हाल इसे !


फिर भी एक तस्सली है  

हर रात की सुबह होती है

जीना तो ज़िन्दगी ने  सीखा दिया 

प्रेम और द्वेष में फर्क दिखा दिया 


दिखा दिए सबने अपने रंग 

चलना है बस अपने दम  

है इसमें भी एक अपना मज़ा 

खेल इसका अब  समझ आने लगा   


पूरा कर मेरा अरमान  

करादे अपनी पहचान 

या कहदू तुझे फरेब मैं 

ज़िन्दगी एक नाटक 

और इसका किरदार मैं । 


Thursday, January 20, 2022

प्रेरणादायक सुविचार | MOTIVATIONAL QUOTE | INSPIRATIONAL THOUGHT ON SUCESS | GOODMORNING QUOTE


प्रेरणादायक  सुविचार









हर राह पे हो फूल मुमकिन तो नहीं है !

ठोकरो के बिना जीत मिले तो वो जीत नहीं है  ,

ये जिंदगी ही कुछ ऐसी है  !

कांटे हो जहाँ मिलता फूल वही है । 


Kindly watch short video on Motivational Quote




कुछ ऐसे ही | KUCH AISE HI | HINDI POETRY ON STRUGGLE IN LOVE LIFE

कुछ ऐसे ही









किसी से इश्क़ होना गुनाह नहीं है

हर कसूर की सजा मिले ज़रूरी नहीं है ,

यह चाहत ही कुछ ऐसी है जनाब !

जिससे हो जाये उससे शिकायत नहीं है। 


हर बात सबसे कहे मुनासिफ नहीं है

बस हाले दिल बयान करे तो ही सही है  ,                            

ये आदत ही कुछ ऐसी है जनाब !

 मिले जिससे दिल बस विश्वास वही है 


हर राह पे हो फूल मुमकिन तो नहीं है

ठोकरो के बिना जीत मिले तो वो जीत नहीं है  ,

ये जिंदगी ही कुछ ऐसी है जनाब !

कांटे हो जहाँ मिलता फूल वही है । 

Monday, January 17, 2022

प्रकृति से मिलन | वनस्पति जल , जीवन और प्राकृतिक पर रचना | DESIRE TO BE WITH NATURE AND ENJOYING ITS PEACE & BEAUTY

प्रकृति से  मिलन 












ऐ दिल चल प्रकृति से मिले 

जहाँ पूरी हो मेरी तमन्ना  

और चित मेरा प्रसन रहे 

हो इश्वरिये शक्ति का एहसास  जहाँ 

और उसकी रचनाओं से मन जुड़ता रहे   


जहाँ मिले असीम सुकून  

और दमकता आसमान रहे 

धरती जहाँ हो हरयाली लपेटे 

और पेड़ फल फूलो से लदे रहे 


हो खिली  धूप पत्तो से झांकती

और कल कल करती नदिया  बहे 

नंगे पाओं चल सकू जहाँ में 

घास , पुष्प पर ओस दिखे 


सुनाई दे जहाँ चिड़ियों की चहक

और पपीहे की पीहू रहे 

साथ रहे कोयल की कुहुक 

और गूंजती मेरी आवाज़ रहे  


हो दरख्त जहाँ गगन चूमते

और भूमि को आकाश मिले

हो तारे नभ में बिछे हुए

और जुगनू धरती पर जलते दिखे 


तिलक लगाउ उस मिट्टी से

जो वन उपवन से मुझे मिले  

ओढ़ लू मैं वो रंग केसरी 

जो उगते सूरज में  मुझे दिखे  


सजा लू बालों मैं वनफूल

और लाली गुलाब से ले लू मैं 

दूध से झरने में नहाके

अंतर  मन को पावन करलू मैं  

सुन्दर पुष्पों से करके श्रृंगार 

फिरसे मन में उमंगें भरलू    


ऐ दिल चल प्रकृति से मिले 

जहाँ धरती पे मैं स्वर्ग को पा लू 

देख लू मैं कुदरत का करिश्मा

और गोद में उसकी खुद को छुपा लू l










Friday, January 14, 2022

कागज़ी इज़हार | KAGAZI IZHAAR | Expression Of love | Describing Love | Accepting Love | Beautiful Love Poem

Kagazi Izhaar 






**************************

ये कलम जो मेरे हाथ है 

प्यारा इसी का साथ है  

इससे इश्क़ मुझे हो गया ,

नाम जो तेरा  इसने लिख दिया  !


बस  ज़िक्र तेरा शुरू हो गया 

और ये कागज़  समझो भर गया  

न कुछ था ख्याल में मेरे 

अब क्या - क्या लिखू सवाल है मेरे  !


आके बता दे तू मुझे 

लिखू तेरे प्यारे सुनहरे पल  

या लिखू  तेरे जीने के अरमान पूरे   

कहाँ से शुरू करू  कहाँ पे ख़तम

थक जाएँगी कलम मेरी लिख के तेरे रंग !


बस इतना ही लिखती हूँ

तेरा आना जैसे  मुकम्मल दुआं 

और जाना  तेरा   

ले जाएगी मेरी जान पिया !

Thursday, January 13, 2022

जीने की चाह | HINDI KAVITA ON LIFE | Truth Of Life

जीने की चाह









एक कशमश सी है ज़िन्दगी 

क्यों इतनी अजीब सी है ज़िन्दगी

जो चाहा वो पाया  नहीं

जो होना था हुआ नहीं। 

किस बात का गुमान करे 

ज़िन्दगी किसी की सगी तो नहीं 


हर बात पे आहें भरते है

इसकी लिखी ही करते है। 

क्या कहे  ये कड़वा सच है ,

गुलाब सी ज़िन्दगी काँटों से घिरी है  । 


कभी लगे समुन्द्र सी शांत 

विशाल गहरी और जिंदगी लिए हुए 

जिसका थाह न लगाया जा सके 

 ज़िन्दगी के रंग तो बहुत है दोस्तो  

पर सबकी  ज़िन्दगी  लगती बेरंग  है 


किसी न किसी वजह से परेशान है हर कोई

देखना है और जीतना है  हर चाल को इसकी 

क्या पता थक जाये ये अपनी आदतों से  

और जीत जाये हम ज़िन्दगी को जीने की चाह में  !

Tuesday, January 11, 2022

Shri Krishna 💓💓 | Krishna Bhakti

Pls watch short video on Shri Krishna 😍

                  Shri Krishna

कभी मिलना तुझसे हो न सका 

फिर भी लगे जैसे प्रभु तू संग रहा !

तेरे होने का एहसास मुझे ऐसा लगे ,

मानो अँधेरी राह में भी दिए जल रहे  ।

Sunday, January 09, 2022

बेज़ार | AN EMOTIONAL POETRY ON LIFE


बेज़ार








क्या लिखा है तूने कभी पढ़ लिया होता ,

मुझे ज़िन्दगी देने से पहले

 तू भी इसे जी लिया होता । 


एक एहसान मुझपे भी कर दिया होता

कभी मेरे साथ आके 

तू भी रह लिया होता । 


समझते हम भी तुझको ऐ ...खुदा !

ये जीवन  भी तूने 

अगर जी लिया होता  । 


जब  दूर तक कोई दिखाई नहीं देता ,

फिर तुझे भी अपनी किये 

पे पछतावा होता ।  


बस एक जवाब देदे मेरे खुदा मुझे  ,

तेरी ज़िन्दगी क्यों मुझको  

बेज़ार सी लगे । 

Friday, January 07, 2022

मुलाकात तो हुई | Beautiful Poetry on Meeting With Love In Dreams | Romantic Poetry | Desire To Dream

Mulaakat 








सपनो में ही सही

मुलाकात तो हुई

जो तुमसे कहने थी ,

वो बात तो हुई । 


माना के सपना था मेरा 

जिसमे तुझसे मिल लिए  ,

एक अरसे बाद ही सही 

तेरी बाहों में सो लिए। 


मुस्कुराती शक़ल तेरी

फिर आंखों में बस गयी

एक रात में ही मानो ,

मैंने कई सादिया जी ली । 


ऐसा ही कोई सपना 

मेरे यार फिर दिखे

मैं सामने बैठु तेरे ,

तू मुझे देखता रहे !!  

Pls watch small video on Mulakaat To Hui



Thursday, January 06, 2022

कहता है दिल | Hindi Poetry on Love , Acceptations & Waiting Period In Love

Kehta Hai Dil








आना है लौट के तुझे कहता है मेरा दिल 

ऐसी कोई राह नहीं जिसकी नहीं मंज़िल  


रहना है तेरे साथ ही कहता है मेरा दिल

ऐसी धरती नहीं कहीं जिसका आस्मां नहीं 


प्यार है तुझसे ही कहता है है मेरा दिल

ऐसा कोई हृदय नहीं जिसमे बसता कोई नहीं  


है उमीदे तुझसे ही कहता है मेरा दिल

ऐसी कोई रात नहीं जिसकी होती सुबह नहीं 


इंतज़ार है तुझको भी कहता है मेरा दिल

ऐसा कोई शख्स नहीं जिसको मोहब्बत नहीं  । 

Wednesday, January 05, 2022

हार | Emotional Short Poetry | Heart Touchy Lines

 

हार






ये बेचैनी ये खलिश और बरसो का इंतज़ार !

ये मेरा इम्तिहान नहीं ! 

तेरी हार है परवरदिगार।। 

Saturday, January 01, 2022

दिल के करीब 💕 | Romantic Poetry on Love & Friendship | Feelings For Love 💕

Pls Watch  Short Video on Romantic Poetry
 

        Dil Ke Karib


एक प्यारा सा शब्द इश्क़ है 

जो हर दिल को अज़ीज़ है । 

जिसको हो जाये ये ,

वो बड़ा ही खुशनसीब है ।  

एक अलग दुनिया ,

एक नयी उम्मीद है । 

सभी रंगों से जो मिलके बने ,

एक नायाब तस्वीर है !

जो दिल के बेहद करीब है  ,

उसी का नाम तो इश्क़ है । 

एक ख्याल ,एक ख़्वाब 

और एक नई रौशनी है   ! !


Wednesday, December 29, 2021

श्री कृष्णा भक्ति | KRISHNA BHAKTI | KANHA STATUS | RADHEY KRISHNA

  Shri Krishna Bhakti 



मैं  हार के सबकुछ जीत गयी  !

कान्हा  तुझ संग जो प्रीत लगी  । 

ये  दुनियादारी सब झूठ लगे   !

होता तुझपे ऐतबार मुझे  !

अबतो अपनी शरण में लेलो   

भगवन ! मुझको भी दर्शन देदो ।।

 

Kindly Listen Short Bhajan On Shri Krishna

 


Sunday, December 26, 2021

जीवन सफ़र - JIVAN SAFAR |The Real Life


जीवन सफ़र







किसी को मिली धूप

तो किसी को छाँव मिल गयी  ,

किसी को हरयाली ज़मीन 

तो किसी को बंज़र मिल गयी । 


दोष तो किसी का नहीं

ये तो वक़्त की माया है

कभी नाँव पानी में

कभी नाँव में पानी समाया है । 


किसी ने पाए मोती 

 तो किसी को मिली रेत

गहरा ये जीवन समुन्दर

बस नसीबो का है खेल। 


किसी की नैया डूबी  

तो किसी की पार लग गयी  

कभी खुशियां  रही मुट्ठी में

तो कभी रेत सी फिसल गयी 


है बस एक मिटटी की काया !

जिसपे तू इतना इतराया

और कुछ नहीं  है पास तेरे ,

जो है बस ईश्वर का साया !!



Thursday, December 23, 2021

झूला | JHULA | KIDS POEM | बच्चों की कविता | CHILDHOOD MEMORIES | CHILDREN'S LIFE | PLAYGROUND | FUNTIME

 झूला






CHILDREN'S LIFE







*******************************************************

हर दिन का खेला 

बच्चो का झूला  

होता जिसका इंतज़ार

एक लम्बी कतार   


सुबह से दोपहर

दोपहर से शाम

बस खेलना और खेलना

न एक पल का आराम   


बार बार गिरना

मिटटी का  झड़ना 

पूरे दिन की मस्ती 

किताबों से कट्टी


याद रह जाएँगी 

बचपन की यादें  

वो पार्क का झूला 

भागना और छुपना 


 माँ का बुलाना 

फिर नया बहाना 

घर जाके पिटना

रोना और चिल्लाना  

बस अब नहीं खेलेंगे 

 बार बार दोहराना 


सबकी माँ अच्छी है

बस आप ही ख़राब 

देखो फिर भी करता हूँ  

माँ , मैं आपसे  प्यार  !

Wednesday, December 22, 2021

PAHELI | HINDI POETRY ON A GIRL | LIFE | WAITING PERIOD | SILENCE | LOVE








चुप है और चंचल भी  ,

लगती हंसमुख कुछ अपनी सी 

एक अनकही कहानी है ,

ये लड़की  जानी पहचानी है  । 


है एक पहेली सी !

रहती है शरमायी सी 

अपने को खुद में समेटे हुए 

दिखती है हर शाम मुझे । 

एक नया रंग लिए हुए । । 


आवाज़ है सुनी हुई 

एक झंकार ली हुई ,

आँखें भी है ठहरी हुई ,

कुछ मुझसे कहती हुई । 


सोचता हूँ  पूछ लू !

क्यों  इतनी ख़ामोशी है ,

है किसी का इंतज़ार !

या फिर यही ज़िन्दगी है ।।

Tuesday, December 21, 2021

वृन्दावन धाम | कृष्णा भक्ति |DEVOTIONAL POETRY ON SHRI KRISHNA | FAITH IN GOD | RAINBOW COLOURS OF GOD


krishna Bhakti










तेरी राह पे जबसे है चल पड़े  !

बस कदम मेरे तेरी और बढ़े । 


कोई पूछे अगर के जाना कहाँ ?

 कह दू वृन्दावन मैं धाम तेरा  । 


है कैसी कशिश तुझमे ये तो बता ?

ध्यान रहे तुझपे क्यू मेरा सदा !


देखती तुझको मैं  रह जाऊ !

सौंप तुझको सब निश्चिन्त हो जाऊ 


लीन हो जाऊ तेरी भक्ति में मैं ,

और इंद्रधनुषी रंगो में तेरे रंग जाऊ  


मन चाहे तेरी शरण में रह जाऊ !

बनु रज तेरे चरणों की और तर जाऊ ।  


Kindly Listen Short Bhajan On Shri Krishna


Saturday, December 18, 2021

किनारे | KINARE | Hindi Poetry on Distance Relationship | Love Relations

Kinare 







फासले किनारों के बस यूँ ही बढ़ गए

एक दूसरे से मिलने की चाह में 

कितने आगे निकल गए । 

गहराई भी तो नापी न गयी नदी की कभी

कोशिशे  की भी तो बस रेत हाथ लगी । 


एक सोच का फर्क जो बदल न सका 

कमी तो पुल की थी जो कोई बन न सका  । 

खाइशें किनारों की आखिर  बदल गयी

किस्मत के आगे उनकी न चली । 


अबतो नदी के किनारे भी बदल गए  

जो पहले किनारे रहते थे , 

वो अब किनारे कर गए । । 


#Short video on Kinaare...









Favourites

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling

  आज नहीं तो कल बनेंगे  मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात  देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार  परम पिता परमेश्वर ...