Hello Friends, you will find variety of Melodious & a Imaginative Poetries like Friendship, Love, First Meet, Memories, Desires, Happiness, and Many More On my Blog. Themisvi.com .
Pls Listen KRISHNA LILAA to experience more realistic poetry by single click on below Image .
*** कृष्ण लीला ***
इतनी सरल नहीं ये प्रेम की गलियां है क्या मोल दोगे तुम ! यहाँ सब कृष्णा लीला है । न काला है न गोरा है यहाँ बस प्रेम का रंग है। तू रंगेगा इसी रंग में जो प्यारे श्याम का रंग है।
ना हार है ना जीत है ! बस कृष्ण के संग प्रीत है जो रमता इनकी भक्ति में , मिलता उसको मन का मीत है।
ना तेरा है ना मेरा है ये जीवन उसकी रचना है तू क्या जाने उस छलिया को ! जो सबके दिल पे छाया है। न खोना है न पाना है यही सबकुछ रह जाना है। तू कौन ? तेरी पहचान क्या ? ये तो ईश्वर की काया है। जो होना है वही होगा यहाँ सब उसकी माया है क्यों सोचना इतना ! जब सर पे उसकी छाया है।।
PlsListen Mohabbat Hai to experience more realistic poetry by single click on below Image .
मोह्हबत है
*****************************************
दस्तक देती एक आहट है। क्या अब भी हमें मोह्हबत है ? दिल कहता है तुझसे मिल आउ ! क्या तेरी भी यही चाहत है तेरा साथ बहुत भाया है मुझे काफी समय साथ बिताया हमने ये अंदाज़ा मेरा गलत होगा के - तू भूल गया है मुझे अब आहट पे यकीं हो चला कोई है जो मुझसे कह रहा क्या अब भी तू मेरे साथ है हाँ ! कह दिया मैंने तेरी परछाई की आदत है है फिर महसूस किया , हर रूप में तेरा रूप दिखा हाँ मुझको यकीं ये हो गया के मुझको तुझसे मोहब्बत है
नमस्कार दोस्तो ! आज की कविता मैंने ट्यूबरक्लोसिस (टीबी ) बीमारी पे लिखी है, जैसा की हम सब जानते है कि ये एक खतरनाक बीमारी है ।
इसमें अगर मरीज़ को उपचार न मिले तो उसकी जान भी जा सकती है। मैंने टी.बी बीमारी को कविता के रूप में पेश किया है जिससे की आपको इसे समझने में आसानी हो। मेरा आप सभी से निवेदन है की आप सब अपना ध्यान रखे और इस बीमारी को अपने देश में जड़ से ख़तम करने में जागरूकता फैलाये , और अगर किसी को टी.बी हो जाये तो वो डरे नहीं क्यूंकि ये रोग लाइलाज नहीं है आप अपना इलाज तुरंत शुरू कराये और डॉक्टर के संपर्क में रहे।