Posts

Jai Shri Radhe # जय श्री राधे

Image
  राधे राधे तेरा नाम  जपु निरंतर सुभू शाम बनते मेरे बिगड़े काम राधे माँ का लेके नाम सब पे कृपा बरसाने वाली कान्हा जी को हो अति प्यारी श्री कृष्णा से पहले तेरा नाम  तेरे चरणों में मेरा प्रणाम  एक नज़र कृपा की करदो भक्तो की अब झोली भरदो निसदिन गए तेरे गुणगान राधे राधे तेरे नाम  जय श्री राधे 

सतनाम वाहेगुरु # AmritSir Golden Temple # Ardaas Kara

Image
  ***************************************** एक दूसरे के प्रति सेवा भाव आदर सत्कार और प्रेम में ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है क दूसरे के प्रति सेवा भाव आदर सत्कार और प्रेम में ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है एक  दूसरे के प्रति सेवा भाव आदर सत्कार और प्रेम में ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है

Shiv Shankar Bhole Nath # Om Namah: shivayy

Image
  ***************************************************** सर्वयापी प्रभु तुम  हारे का सहारा तुम  भटके हुए को राह दिखा दे  बांह पकड़ कर पार लगा दे  दिल से तुमको याद करे जो  अबतो उसको दरस दिखा दे ************************************ सर्वयापी प्रभु तुम हारे का सहारा तुम भटके हुए को राह दिखा दे बांह पकड़ कर पार लगा दे दिल से तुमको याद करे जो अबतो उसको दरस दिखा दे

Thought Of The Day # Anger

Image
  ************************************************************************* क्रोध में मौन रहना ही उत्तम मार्ग है   

KHAYAL # सुप्रभात #Good Morning Quotes #सुविचार

Image
Gudmorning अपना ख्याल रखिये  इसी प्रार्थना के साथ आपको सुप्रभात 

सुप्रभात #Good Morning Quotes #सुविचार

Image
सुप्रभात ईश्वर की कृपा सदैव आप पर बनी रहे | *************************************************

सुप्रभात # Good Morning Quote # सुविचार

Image
  ************************************************************** ॐ नमो भगवते वासुदेवाय  श्री कृष्णा कहते की मनुष्य को फाल की इच्छा किये बगैर अपने कर्त्वय को करते रहना चाहिए। 

किसी को तो अपना लगो # Ashaars #Life

Image
  ***************************************************************************** मसरूफ है इस कदर इस ज़िन्दगी मे  रूबरू है हर पहर एक नयी कशीदगी मे ||  दिन की शुरुवात है और दिन ख़तम हो चला  रोज़ की तरह यूँही फिर ऐतबार हो चला ||  कह रही है वादियाँ, दरख्त और ये क्षितिज  सुकूं को जो तुझको दे रहा वो साथ साथ चल रहा || तमाशबीन है सभी और मौन हर शक़्स है  क्या दिलो में चल रहा ये जानता कौन है || कोई मिले कही कभी तो हाल उसका पूछ लो  इस मतलबी ज़हान में किसी को तो अपना लगो ||

सुबह की सुप्रभात # Good Morning Quotes # सुविचार | सुप्रभात

Image
सुबह की सुप्रभात    ********************************************** अपनों के लिए विश्वास है आप परिवार के लिए खास है आप हँसते और मुस्कुराते रहिये इस दिल को  अज़ीज़ है आप

Ankylosing Spondylitis |अचलताकारक कशेरूकाशोथ | कमर अकड़ जाना जोड़ो की अकड़न | 4TH MAY ANKYLOSING SPONDYLITIS DAY |एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस

Image
Ankylosing Spondylitis ************************************************************************** एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस या फिर कमर अकड़ जाना जोड़ो में दर्द होना  एक इंफ्लेमेटरी और ऑटोइम्यून बीमारी है।  जो हमारे कमर ,हिप्स ,कंधे,गर्दन , एंकल के आस पास और रीढ़ की हड्डी  को प्रभावित करती है।  रीढ़ की हड्डि में अकड़न या ऐंठन रहना  इसका अहम् लक्षण है  इसमें रीढ़ की हड्डी आपस में जुड़ने लगती है जिसकी वजह से  हमें रोज़मर्रा के कार्य करने में काफी दर्द और दिक्कत होती है।  यह एक दर्ददायक रोग है जिसकी जांच आसानी से नहीं हो पाती इसमें रोगी अक्सर अपनी बीमारी को समझ नहीं पाता और हड्डियओं के  या अन्य डॉक्टर को दिखाता रहता है।  हालांकि इसका उपचार सिर्फ रहुमोटोलॉजिस्ट (Rheumatologist) डॉक्टर के पास है।   सही समय पर इलाज कराने से आप दर्द से और अपने शरीर को उसके  आसन या दशा के ख़राब होने से बचा सकते है।  एंकिलोज़िंग स्पोंडिलिटिस होने का अभी तक कोई कारण नहीं पता चला है  हाँ , इसके होने के अनुवांशिक कारण प्रतीत होते हैं जिन लोगों के...

5th September # Teacher's Day #शिक्षक दिवस

Image
Teacher's Day   *************************************************** गुरु गोविन्द दोउ खड़े  काके लांगु पाएं बलिहारी गुरु आपने  गोविन्द दियो बताये इस दोहे के अनुसार  गुरु और भगवान् दोनों ही सामने खड़े है  लेकिन गुरु ने भगवान् के बारे में शिष्य को अवगत करा रखा है और  जो ज्ञान देता है वही गुरु है और बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिलता  इसलिए गुरु के चरण स्पर्श प्रभु से पहले किये जाते है। 

प्रातः वंदन# सुप्रभातम #GoodMorning Quotes In Hindi #Shri Krishna

Image
  ******************************************************** ॐ नमो भगवते वासुदेवाये नमः 

कबीर के दोहे #Kabir Ke Dohe

Image
  ************************************************ जब मैं था वो नाही  अब वो है मैं नाही प्रेम गली इतनी सांकरी इसमें दो न समाही ||

क्या अब भी इम्तिहान है ! #Hindi Poetry on life

Image
Life   इम्तिहान है  ये कैसा एहसास है के दर्द भी अब रास है  बोझल है आँखें थकान से न जाने किसकी आस है  कह रही है झुकते उठते  खुद से ही ऐतराज़ है छलावे की ज़िन्दगी में   किसपे ऐतबार है  ! मूँद ली ऑंखें अब दीखता सबकुछ साफ़ है क्यू होगा अब उज्र किसी से हम भी तो नादान है  चल रहे है भेड़ चाल  ये भी कहा आसान है कलेजा रख दिया निकाल के क्या अब भी इम्तिहान है !

सफर ऐ ज़िन्दगी में ठहराव नहीं है - Hindi poetry On Life

Image
सफर ऐ ज़िन्दगी एक ही जनम में जी ली है कई बार  सफर ऐ ज़िन्दगी में ठहराव नहीं है बिता हुआ मंज़र है आँखों के सामने  बढ़ चुके है आगे मगर ऐतबार नहीं  है रुकू किसी मोड़ पे तो सवाल है कई   भागते है खुद से या पहचान नयी है  क्या खो दिया है हम भी कभी जान न सके  तलाशती आंखों को कई बार जुगनू दिखे  कहना तो कुछ नहीं है एक शिकवा है ज़रा  क्यू किराये की ज़िन्दगी में एहसान बहुत है 

अशआर # इंतज़ार करते है #Love Poetry

Image
 इंतज़ार *********************************************** जो दिल में  है  कह   देते  है इश्क़ जो तुमसे  करते है अंधेरो से रौशनी की बात करके   दिल के चिरागो को रौशन करते है रास्तों से मंज़िल का पता पाते है और भूले हुए को रास्ता बताते है  अपने ख्यालों से ले सुकून एक नया आशियाँ बनाते है करना है दूर तक सफर तन्हा इसलिए यादों को जवां रखते है  फ़िज़ूल है तुमसे वफ़ा की उम्मीद  इसलिए ज़ख्मो को हरा रखते है  चेहरे पे न दिखे दिल की तख्ती इसलिए मुस्कान बड़ी रखते है  तुम आओ या न आओ दोस्त मेरे  हम इंतज़ार तेरे सुभू शाम करते है 

ऐसे प्रिय को कौन सताए

Image
प्रिय ज़िद्दी स्वाभाव बचकानी हरकते     अपनी मनमानी और तेवर तीखे रोते हुए को भी हँसा दे  चेहरा देख के हाल बता दे  कोई बहाना जहां चल न पाए हर बात पे कसम उठाये  परवाह ऐसी अधिकार जताये  कोई कबतक नज़र चुराए  गुस्से में भी इतना सत्कार  आप के अलावा कोई शब्द न आए  खुद से ज़ादा परवाह करे जो ऐसे प्रिय को कौन सताए 

अशआर (समय / वक़्त) #रूपए ने इंसान की कीमत घटा दी #Two Lines on Time/Reality

Image
  अशआर  (समय / वक़्त)  ************************************************* समय ने धुंद की चादर हटा दी  और वास्तविकता की पहचान करा दी  मुखोटे थे सुन्दर मासूम और निश्छल वक़्त के थपेड़ो ने असलियत दिखा दी  वो धोखे में जीना खुदी में ही रहना नए आईने ने वो पहचान मिटा दी  अब जैसा है चेहरा वैसा लगे तिलक रूपए ने इंसान की कीमत घटा दी  वो लहज़ा वो अदब वो रीति रिवाज़ नए चलन ने वो तहज़ीब भुला दी 

अशआर #जहाँ वास्तविकता हो वहाँ व्योहार न चले #Life Quotations

Image
  अशआर  Life Quotations In Hindi ******************************************** ज़िन्दगी कुछ ऐसे गुज़र गयी हर रिश्ते में एक रिक्तता रह गयी  मिन्नतों से मिले थे जो हमें उनके बिछड़ने की कसक आमरण रह गयी  निरस्ता हर  चेहरे पे अब दिखने लगी  लगता है दूभर समय की परख होने लगी  वयस इतनी नहीं जितनी खिन्नता मिली  यहाँ खोने के लिए कुछ नहीं ऐसी अमीरी मिली  साथ चले तो बहुत पर साथ निभा न सके  जहाँ वास्तविकता हो वहाँ व्योहार न चले 

अशआर #तेरे सिवा कुछ याद नहीं

Image
याद    अशआर उन आँसुओं का क्या जिन्हे तुम रोक न सको और वो परवाह है कैसी जिसे तुम जता न सको  बेइंतिहा गिले शिकवे और बदनामी लिए हुए देखु कैसे ये आईना अपनों कि तोहमत लिए हुए कसूर है किसका सजा किसको मिली है टूटा है ये दिल इतना के आवाज़ न हुई है  हार गए है किस्मत से लकीरो में तेरा नाम नहीं बदनामी के सिवा इस रिश्ते का और कोई अंजाम नहीं  ख़ामोशी है दरमियाँ के कोई उम्मीद नहीं है  भूलू  कैसे   तुम्हे  के  तेरे सिवा  कुछ याद नहीं है 

#रामायण चौपाई #जय श्री राम #राम सिया राम सिया राम जय जय राम

Image
 श्री राम  ************************************************* हरि अनंत हरि कथा अनंता। कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता॥  रामचंद्र के चरित सुहाए। कलप कोटि लगि जाहिं न गाए॥ जिस प्रकार प्रभु अनंत है जिनका कोई पार नहीं पा सकता  उसी प्रकार से भगवान की कथाएं भी अनंत है  ॥ सब संत लोग इन्हे अनेक प्रकार से कहते सुनते है  श्री राम चंद्र जी का सुन्दर चरित्र करोणो युगो में भी गाए नहीं जा सकते  ॥ Pls enjoy the short clip on SiyaRam

ॐ #ॐ नमः शिवाय #

Image
ॐ   ********************************************** स्वास तुम्ही हो  देह तुम्ही हो इस जीवन का  आधार तुम्ही हो  तेरा ये जीवन  तुझी को समर्पण मेरी तो पहचान तुम्ही हो

संतान के लिए भगवान है आप #पिता जी पे कविता #Hindi Poetry On Parents #Father -The Role Model

Image
संतान के लिए भगवान है आप ************************************************** घर परिवार का सहारा  एक स्तम्भ जिसपे है गर्व सारा  अपने कर्तव्यओं से लदा हुआ पिता जिसपे है बोझ सारा  क्या सोचा कभी  उनके भी है अरमान नहीं जीवन उनका   संघर्ष का नाम जो सबके बारे में  सोचे  अपने सभी फ़र्ज़ निभाए है उसकी अपनी भी ज़रूरते  क्यू परिवार कभी समझ न पाए  थोड़ी परवाह कुछ बात चीत हंसी के पल और उनकी सीख और क्या चाहिए मात पिता को दो मान सम्मान और जीत लो दिल  बच्चे हो जिम्मेदार तो सहारा बनते  आगे बढ़के  हाथ थाम  लेते  ख़ुशी बाप की दुगनी हो जाती जब कंधे तक बेटे की लम्बाई हो जाती    एक साथी जैसा रिश्ता  बन जाता  दुःख सुख आपस में बँट जाता सलाह मश्वरा और रिश्ते नाते घर में ही फैसले हो जाते जितना हो सके समय दो इनको साथ रहो और खुश रखो इनको है किस्मत जो सिर पे हाथ नित्य नियम लो आशीर्वाद असली धन -दौलत माँ बाप  संतान के लिए भगवान है आप।। 

माँ # हैप्पी मदर्स डे # Mother #Mother's Day Quote

Image
******************************************************************************  तेरे साथ से संसार है  पूरा होता परिवार है किस्मत भी देती उसका साथ  सिर पे जिसके माँ का हाथ 

सुप्रभात #Good Morning Quotes #सुविचार

Image
Good Morning ***************************************************** ईश्वर आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करे   

श्री गणपति विनायका #जय गजानना

Image
जय गजानना    ****************************************** प्रभु तुझपे विश्वास है  हर कदम मेरे साथ है गिरने का अब डर नहीं गजानन मेरे साथ है 

श्रमिक दिवस # labour's Day #1st May

Image
*************************************** खेतो में अनाज है तुमसे इमारतों की पहचान है तुमसे मजदूर बिना जीवन न है आसान  इनके श्रम से ही है देश की पहचान 

माखन चोर नन्द किशोर #जय श्री राधे

Image
  *************************************** माखन चोर नन्द किशोर नटखट कान्हा और रणछोड़  प्रेम की राह दिखाने वाले हरी बोल हरी बोल 

उद्देश्य नहीं बदले करते # सुविचार #Motivational Poetry

Image
  * सुविचार* गिरने के डर से  चलना नहीं छोड़ा करते रास्ता मुश्किल हो तो क्या उद्देश्य नहीं बदले करते हार या जीत,  दो ही तो ओहदे है पराजय की डर से  कोशिश नहीं छोड़ा करते अवसर देर से सही मिलते ज़रूर है  निराश होके ज़िन्दगी के कपाट बंद किया  नहीं  करते 

ॐ नमो भगवते वासुदेवा # जय जगदीश हरे

Image
  **************************************** क्या कहु तुमसे  तुम्हे सब पता  है  बिन बोले सब जान लो तुम में वो कला  है तेरा ही जीवन  प्रभु तेरी ही साँसे है संपर्पण तुम्ही को मेरी तो पहचान तुम्ही हो करू सेवा भक्ति   मैं निष्ठां से तेरी  कृष्णा, कृपा करो ऐसी  जिसमे भलाई हो सबकी  **********************************

श्री गणपति मंगलकारी # Jai Ganesha

Image
****************************************** मात पिता है संसार  जिनके बुद्धि के देवता जिन्हे सब कहते  खाते जो मोदक मिष्ठान मूषक की सवारी  करते  गणराज वही तो  है अपने गणपति  महाराज

True Quotes #समय को अपना समय दो

Image
  ************************************************* समय को अपना समय दो  वही  तो अनमोल है जो आपको  ज्ञान दे  उस से बड़ा कौन है  वक़्त पे जो काम आये वही तो घनिष्ट है जो बढ़के हाथ थाम ले वही तो सच्चा मीत है 

True Quotes #Positive Facts Of Life

Image
********************************** आपको आपकी उम्र नहीं आपका बड़प्पन बड़ा बनाता है झुकने से आपका मान कम नहीं और बढ़ जाता है अच्छी संगत से सद्गुण है आते  और जीवन सफल हो जाता है  शिक्षा से है ज्ञान मिलता जीने का सलीका आ जाता है प्रेम से है परवाह आती  और जीने का उद्देश्य मिल जाता है। 

लक्ष्य पे ध्यान केंद्रित कर #Motivational Poem #Believe In Yourself

Image
प्रेणादायक कविता  ************************************************ बुरे समय को पीछे छोड़  बढ़ना है आगे की ऒर बिना रुके ऒर बिना डरे अपनी मंज़िल की ऒर बढे  राह की  रुकावटें  मेहनतो से हट जाएँगी  जटिल परेशानियां  पराक्रम से सरल हो जाएँगी  मूँद ले आंखों को अपनी  लक्ष्य पे ध्यान केंद्रित कर भूल के अतीत ऒर भविष्य  वर्तमान को मजबूत कर  बस कदम उठा  ऒर कूच कर जीत होगी ज़रूर  बस खुद पे विश्वास कर   Pls enjoy the short clip of Motivation Quotes