*सुविचार*
गिरने के डर से
चलना नहीं छोड़ा करते
रास्ता मुश्किल हो तो क्या
उद्देश्य नहीं बदले करते
हार या जीत, दो ही तो ओहदे है
पराजय की डर से कोशिश नहीं छोड़ा करते
अवसर देर से सही मिलते ज़रूर है
निराश होके ज़िन्दगी के कपाट बंद किया नहीं करते
Hello Friends, you will find variety of Melodious & a Imaginative Poetries like Friendship, Love, First Meet, Memories, Desires, Happiness, and Many More On my Blog. Themisvi.com .
*सुविचार*
गिरने के डर से
चलना नहीं छोड़ा करते
रास्ता मुश्किल हो तो क्या
उद्देश्य नहीं बदले करते
हार या जीत, दो ही तो ओहदे है
पराजय की डर से कोशिश नहीं छोड़ा करते
अवसर देर से सही मिलते ज़रूर है
निराश होके ज़िन्दगी के कपाट बंद किया नहीं करते
****************************************
क्या कहु तुमसे
तुम्हे सब पता है
बिन बोले सब जान लो
तुम में वो कला है
तेरा ही जीवन
प्रभु तेरी ही साँसे
है संपर्पण तुम्ही को
मेरी तो पहचान तुम्ही हो
करू सेवा भक्ति
मैं निष्ठां से तेरी
कृष्णा, कृपा करो ऐसी
जिसमे भलाई हो सबकी
**********************************
******************************************
मात पिता है संसार जिनके
बुद्धि के देवता जिन्हे सब कहते
खाते जो मोदक मिष्ठान
मूषक की सवारी करते गणराज
वही तो हैअपने गणपति महाराज
*************************************************
समय को अपना समय दो
वही तो अनमोल है
जो आपको ज्ञान दे
उस से बड़ा कौन है
वक़्त पे जो काम आये
वही तो घनिष्ट है
**********************************
आपको आपकी उम्र नहीं
आपका बड़प्पन बड़ा बनाता है
झुकने से आपका मान कम नहीं
और बढ़ जाता है
अच्छी संगत से सद्गुण है आते
और जीवन सफल हो जाता है
शिक्षा से है ज्ञान मिलता
जीने का सलीका आ जाता है
प्रेम से है परवाह आती
और जीने का उद्देश्य मिल जाता है।
प्रेणादायक कविता |
************************************************
बुरे समय को पीछे छोड़
बढ़ना है आगे की ऒर
बिना रुके ऒर बिना डरे
अपनी मंज़िल की ऒर बढे
राह की रुकावटें
मेहनतो से हट जाएँगी
जटिल परेशानियां
पराक्रम से सरल हो जाएँगी
मूँद ले आंखों को अपनी
लक्ष्य पे ध्यान केंद्रित कर
भूल के अतीत ऒर भविष्य
वर्तमान को मजबूत कर
बस कदम उठा
ऒर कूच कर
जीत होगी ज़रूर
बस खुद पे विश्वास कर
Pls enjoy the short clip of Motivation Quotes
Leaves : पत्तियाँ |
***********************************
धूप - छाव से बेखबर
पतझड़ - बसंत से अंजान
पेड़ो पर फिर आयी है कोंपले
लेके एक नयी पहचान
दमकती सी इठलाती हुई
सजी हुई है डाली पे
चमक रही हीरे जैसी
वृक्षों की हर टहनी पे
देख के मन है प्रस्सन हुआ
बच्चा जैसा खिलखिला रहा
इन धानी रंग की पत्तियों ने
दरख्तों को सजा दिया
देखने है इन्हे सारे मौसम
वसंत, ग्रीष्म, वर्षा ,शरद
हेमत और शीत ऋतू
पत्तियाँ है पेड़ का अहम् भाग
इनसे ही पेड़ का भोजन बनता
और जीवो को प्राणवायु मिलता
कोंपले से पत्ती बनने का सफर
अपने आप में है एक सबक
शाखाओं से अपनी जुड़े रहे
स्वय को खुश और व्यस्त रखे l
***********************************************
कलयुग के रिश्तों का
इतना सा फ़साना है
न मुझे कोई मतलब तुमसे
न तुम्हे ही कोई रिश्ता निभाना है
मिया बीवी और बच्चे बस
बाकि सबसे औपचारिकता निभाना है
और रिश्तों से कोई दरक़ार नहीं
एक नाम का बोझ उठाना है
अपना खाना ही मुश्किल है
यहाँ किसको बना के खिलाना है
अब प्यार नहीं तकरार है
तेरे मेरे की मार है
पैसों ने लेली जगह सबकी
हाल पूछना भी दुश्वार है
बड़ा परिवार और ज़ादा सुख
वो तो सपना पुराना है
हम दो और हमारे दो
इससे आगे क्या किसी को जाना है
छोटा परिवार और भीड़ कम
अब ये नया नारा है
दादा दादी और नाना नानी
वो तो गुज़रा ज़माना है
माँ - बाप को पहचान ले बच्चे
तो समझो गंगा नहाना है l
******************************************
ॐ गन गणपतये नमो नमः
ॐ श्री गणेशाय नमः
ॐ लम्बोदराय नमः
ॐ गणेशाये नमः
***************************************
तुमसे मिलना एक बहाना था
जिंदगी को तुमसे मिलाना था
एक अनमोल रिश्ता निभाना था
जिसे मेरा जीवन महकाना था
दुःख है ! एक कहानी ख़तम हुई
अफ़सोस ज़िन्दगी रूठ गयी
क्या खबर थी मेरे साथ न तू होगा
पर जो तोहफा दिया तूने
वो तुझसे बढ़ कर होगा !
बाल श्रम |
*******************************************************
छीन कर मासूम बचपन
देदी गरीबी ने जिम्मेदारी
खिलोने से खेलने की उम्र में
नियुक्त हुए है बाल कर्मचारी
गरीबता भी अभिशाप है
मार जिसकी सहनी पड़ती
दो वक़्त की रोटी के लिए
दिनभर की दिहाड़ी करनी पड़ती
प्यार और दुलार मिलना है जिनको
दुत्कार उनको मिल रही
कैसी परिस्थिति है जिसमे
वक़्त से पहले बचपन और जवानी ढल रही
आय, असमानता, शिक्षा की कमी
बड़ा परिवार और कृषि की कमी
कारण है ये बाल श्रम के
भुक्तना जिसे 14 साल से कम उम्र को पड़े
कम पगार सुविधाएं कम
मन मर्ज़ी का काम, सवाल कम
छोटा कद, कंधो पे वजन भारी
कुपोषण का शिकार है परिश्रमकारी
शिक्षा और जागरूकता का आभाव
व्यसायिक और नियुक्ताओं की कमी
कानून और उसके दंड को है समझाना
बाल श्रम का है बहिष्कार करना
अचरज है ये देख के
देश आज भी गुलाम है
बांध के आँखों पे पट्टी
इंसान बन रहा महान है।
श्री गणेशा |
********************************************
जय गणेशा .....
तुम्हे नमन हमेशा
मेरे दुःख सुख में
साथ रहना हमेशा
जब पथ भटकू
राह दिखाना
मुश्किल समय में भी
साथ निभाना
विघ्नों को हरना
हे विघ्नहर्ता
करुणा कृपा को अपनी
हरदम बरसाना
अकेला न करना
प्रभु कभी मुझको
हमेशा अपने तुम
साए में रखना
ये जीवन तो है प्रभु देन तुम्हारी
मुझको अपनी सेवा में रखना l
Short Video On Shri Ganesha
दुल्हन |
**********************************
सजाया है आज खुद को मैंने
पिया तेरे इंतज़ार में
सुरमा है चंचल रात की स्याही
मांग सजे है प्यार की निशानी
ओढ़ ली है धानी चुनरिया
अंगिआ जैसे रेशम केसरिया
पैरों में है आलता बिछिया
और माथे पे चमके बिंदिया
कलाई भरी है गुलाबी चूड़ियाँ
कानो में दमके है झुमकियां
मुख चमके जैसे पूनम का चाँद
नथ में मोती जड़े तमाम
छागल ने अब किया है शोर
दुल्हन चली अब पी की और
करके सोलह श्रृंगार सजन
खाई सातो जन्म की कसम
और बंध गए पवित्र बंधन में हम
********************************************
Never Loose Hope - प्रेरणादायक कविता |
********************************************
लगता है रूठी है मुझसे
इसे बच्चे सा बहकता हूँ
फिर नयी कहानी सुनाता हूँ
जिसमे जादू है कुछ यादो का
कई भूले बिसरे किस्सों का
बस खो जाती उनमे ही
हस्ती हुई कहती है मुझसे
अभी तो तेरा अधूरा है सफर
ज़िन्दगी है नाम मेरा ,
जीना तुझे मैं सीखा रही
रूठी नहीं हूँ तुझसे मैं
तुझे तजुर्बेदार बना रही
शीशे सा जो मन है तेरा
उसको मजबूत बना रही ।
राह में जो ठोकरे है
वही तो सबक सीखा रही
हिम्मत न हार बस चलता चल
ज़िन्दगी तुझे रास्ता दिखा रही
तराश कर हुनर को तेरे
तुझे कामयाब बना रही
जो हर चेहरे को पहचान ले
मैं वो आईना दिखा रही
हर रात के बाद सुबह होगी
ये बात तुझे समझा रही
ज़िन्दगी है नाम मेरा
जीना तुझे मैं सीखा रही
Pls Enjoy The short Motivational Video
Motivational Poetry For Students |
***************************************************
कर्म करना है काम तुम्हारा
मेहनत करना मैं सीखा रही
जो पहचान तुम्हे दिला सके
ऐसा इंसान बना रही
लकीरो में तो बहुत कुछ लिखा है
पर विश्वास अपनी मेंहनत पे करो
चाहे कितना मुश्किल हो रास्ता
मार्ग आप अपना मजबूत करो
पढाई का शॉर्टकट कोई नहीं
इसलिए समय पे शुरुवात करो
ग़लतियों से अपनी सीखो
और खुद से खुद में सुधार करो
पढाई को दो पहला स्थान
फिर क्रीड़ा और टीवी को
मोबाइल से परहेज़ करो
और समय का सही उपयोग करो
तपके जो बनता है सोना
वही तो मस्तक पे है सजता
हार न मानो और आगे बढ़ो
तुम बस अपना लक्ष्य सिद्ध करो
जीत तो होगी तुम्हारी
अपना ध्यान अध्ययन पे करो
परीक्षा में है सफल होना
याद बस यही बात रखो
आज की पढाई कल रंग लाएगी
जब कामयाबी तेरे नाम आएगी
किताबों में ही है असली ज्ञान
जो दिलाएगी तुम्हे नाम और सम्मान । ।
Hindi POETRY ON BREAK-UP |
********************************
POETRY ON BREAK-UP |
***********************************************
मेरा दिल अब टूट चुका है
तेरी बातों से रूठ चुका है !
तेरे रोज़ नए अफ़साने सुन
मेरा मन अब ऊब चुका है ।
हर बात पे तेरी संशय है
प्यार से बड़ा क्या गम है !
हर रोज़ रूठने मनाने से
मेरा दिल अब थक चुका है
हर दिन एक नया बहाना है
अब हमने पहचाना है !
थोड़ी तो मोहब्बत सच्ची है
पर उसमे भी खुदगर्ज़ी है
न कोई शिकायत तुझसे है
न ही कोई वास्ता रहा है !
तेरी हर नादानी पे
अब मुझको ऐतराज़ हुआ है ।
यार मेरे मैं तेरे सदके
ख़तम किये सब अपने रिश्ते !
होगी अब शुरुवात नई
तेरी राह से मिलती मेरी राह नहीं ।।
श्री राधे कृष्णा |
*******************************************
रूप सलोना आंखों में बसे
मुस्कान तेरी मेरे मन को हरे
जब जब देखु तुझको प्रभु मैं
दिल तुझसे मिलने को कहे
तुझे सुमिरन करते उमरिया बीते
सेवा में तेरी मेरा जीवन रहे
और कुछ न चाहु प्रभु में
बस सर पे सदा तेरा हाथ रहे।
करे योग और रहे निरोग |
*********************************************
चाहे हो घर के काम
या फिर ऑफिस की थकान
महिला हो या फिर पुरुष
करे आप रोज़ व्याम
मिलती ऊर्जा और स्फूर्ति
दिनभर रहता शरीर एक्टिव
योग हमें सन्मार्ग दिखाता
रोगो से मिलता छुटकारा
सुबह सुबह जो कसरत करता
जीवन में वो आगे बढ़ता
विटामिन डी की कमी पूरी होती
जिस तन सूर्य की किरणे लगती
शरीर को अपने रोग मुक्त करे
कपालभाति आप रोज़ करे
सभी आसान योग के असरदायक
अलोम विलोम अति लाभदायक
सूर्य नमस्कार करे जो नियमित
दीर्घ आयु मिले उसे निश्चित
योग तो है एक जीवनदान
करे योग पाए दर्द से निदान
शरीर अपना खुद स्वस्थ रखे
नित्य नियम जो व्याम करे
आदत अपनी अच्छी करे
उठ के सुबह गुनगुना पानी पिए
योग से दिन की करे शुरुवात
फिर हो निरोगी शरीर का विकास
अच्छा खाये और पिए
नेचुरल फल और सब्जियाँ ले
खाना घर का बना करे
सेहत का अपनी ध्यान रखे
सीखे और सिखाये योग
जीवन अपना है अनमोल
आपका दिल भी थैंक्यू कहे
अगर आप अपना ध्यान रखे ।
कुछ इस तरह के ख्याल है ... |
********************************
कुछ इस तरह के ख्याल है
के सवाल ही जवाब है
तेरे आने की ख़ुशी अब याद नहीं
तेरे जाने के गम बेहिसाब है
दुनिया जो तुने दिखाई है
बस ज़हन में वही समाई है
बाकी सब फ़िज़ूल लगे
क्यों खुली आँखों में भी सपना दिखे ?
गर खयालो में भी तुझे पाया है
तो आस्मां से आगे कदम बढ़ाया है
सच मानु तो सब बेमाना लगे
क्यों फिर पैरो के तले न ज़मीन रहे ?
सबके चेहरों पे मासूम मुखौटे दिखे
गिले शिकवे किसी से रह न गए
क्या तेरे जाने से हम बदल गए ?
क्यों अब न तेरा इंतज़ार रहे !
सुप्रभात |
**************************************
जहाँ सुमति तहाँ सम्पति नाना; जहाँ कुमति तहाँ बिपति निदाना
********************
जहाँ सब प्रेम से रहते है वहाँ सभी सुखों का और लक्छमी का वास होता है
और जहाँ कलेश और द्वेष होता है वहाँ विघ्न, बाधाओं और विप्पति का वास होता है
Pls enjoy the short video on Morning Quote
Memories - यादें |
मुरझाये हुए फूलों को फिर से खिला रहे है
जानते है इंतज़ार करना है फ़िज़ूल मेरा
फिर भी तेरे तस्सुवर में जिए जा रहे है
झूठी उम्मीद पे तेरी हो गया है यकीं
जिसे सच मान दिल को बहला रहे है
अँधेरी रात में चाँद भी है सो गया
और तेरी राहों में हम दीपक जला रहे है
जानते है फरेब है , धोखा ये किस्मत का है
सपना तो सुंदर है लेकिन
क्यों अंत में इसको टूटना है ?
हो बेटियो से पूरा परिवार
जीने का इनको भी अधिकार
प्रण करलो देना है जीवनदान
दो शिक्षा का इनको भी ज्ञान ।
किस्मत से तो मिलती बेटी
दान किये होंगे कहीं मोती
घर अंगना में चहकती रहती
अपना और परिवार का ध्यान रखती ।
माँ की सहेली और पिता की शान
पढ़ -लिख कर रोशन करे नाम
सूंदर सुशील सभ्य और सूंदर
अपने घर का है अभीमान ।
अब नहीं फरक बेटा-बेटी में
दोनों ही है एक समान
किसी से किसी की तुलना नहीं
दोनों ही है अपनी संतान।
निस्वार्थ प्रेम और सेवा भाव
कर्मठ और सहनशील स्वाभाव
एक रूप में कई रूप है जिसके
बेटियां है ईश्वर का वरदान ।
आज नहीं तो कल बनेंगे मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार परम पिता परमेश्वर ...