Tuesday, October 26, 2021

पतंग | हिंदी कविता | PATANG | Poem on Kite

पतंग


*************************************************

बीती है जो तेरे संग 

जीये  है बस वही पल 

यादें है  उन्ही लम्हों की 

जब थी पतंग डोर  के संग !


हर दिन एक नयी कहानी थी 

आस्मां से ऊपर पतंग उड़ानी थी 

थे आकाश में फैले हुए 

बस  रंग प्यार के बिखरे हुए !


वो भी क्या रंगीन शाम थी 

डोर हाथ में और पतंग तेरे नाम की 


एक डर था मुझे  कहीं पतंग न कट जाये 

डोर रहे  बस हाथ मेरे 

और , तू आंखों से ओझल हो जाये  !


Sunday, October 24, 2021

प्रिय -हिंदी कविता #Poetry On Valentine's Day

प्रिय- Love Poetry

 


******************************************************************************

क्यों न प्यार करले  ऐसे मौसम  में  

है सबकुछ भुला दिया तेरी चाहत ने 

मिले जबसे तुम कोयल कुहकने लगी 

हर डाली पे  कलियाँ हैं खिलने लगी। 


उम्मीद की किरण फिर जगने लगी 

तेरी संगत से  दुनिया बदलने लगी 

ये चाँद  और खूबसूरत लगने लगा  

चांदनी भी अपनी  बरसाने लगा 


उल्लास ज़र्रे ज़र्रे  में दिखने लगा 

मन उपवन फूलों सा  महकने लगा 

अब तो आइना भी  तेरी सूरत दिखाने लगा 

और  बड़ा सा  दिन  छोटा लगने लगा


क्यों न प्यार करले  ऐसे मौसम  में  !

ये समां मुझे  अपने प्रिय से मिलाने लगा !

Saturday, October 23, 2021

सफर - हिंदी कविता | Hindi Poem On Safar - The Journey Of Life..

Pls Listen SAFAR to experience  more realistic poetry  by single click on below Image .

 


 Safar - The Journey Of Life..

 सफर - The Journey Of Life.


  







**************************************

जिंदगी रही सफर में 

सफर ही जिंदगी रहा  

कभी अकेले रहे हम 

कभी साथ किसी का मिल गया 


बीता सफर यूँ जैसा के  

पलकें झुकी मेरी 

आंखें खुली  तो पाया 

हाथों से लकीरें ही मिट गयी ।


मिले सफर में जो  मेरे अपने ख़ास थे 

मूँद लू आंखें  तो चेहरे वही दिखे 

छूट गए जो सफर में वो भी अज़ीज़ थे 

हम कुछ नहीं थे उनके पर वो मेरे करीब थे !


ज़िन्दगी सफर में खुद से रूबरू कराती रही मुझे 

है सफर ही ज़िन्दगी बस बताती रही मुझे 

जो मिल गया मुझे वो भी मेरा नहीं 

बस इसी बात का एहसास कराती रही मुझे  !

Friday, October 22, 2021

संसार * SANSAAR - HINDI POEM



चलो कुछ बात करे ,

आज एक साथ रहे । 

कुछ तुम हमसे कहो ,

हम तुमसे कहे । 


फिर छेड़े पुराने किस्से *

कोई पूरानी * तान सुने ,

चलो कुछ बात करे। 


फिर तुमसे - एकबार  मिले !

सूरत को तेरी निहारे । 

 तेरी आँखों से दिल में उतरके !

अपना तुझको बना ले । 


फिर चुपके से * पास आके !

सारी  दूरियां अपनी  मिटा दे ।। 

और फिर कह्दे * एकबार ,

है !  तुझसे ही ,  मेरा संसार  ।।।। 



Tuesday, October 19, 2021

मोहब्बत * Shayari


इश्क़ हम * तुझसे डरते है !

ये प्यार न हो * बस कहते है !

जीते जी * जो मार दे  ... !

मोहब्बत * उसी  को कहते है !!


शुरुवात * SHURUWAT - HINDI KAVITA



ये शुरुवात कैसी होगी ?

तुझसे मुलाकात कैसी होगी ?

जिसे देखने की तम्मना है मुझे !

जाने वो बरसात कैसी होगी ! 


एक उम्मीद बंधी होगी !

कोई  फ़रियाद पूरी होगी। 

जिसे माँगा है दुआओं  में ही ,

जाने वो मुराद कैसी होगी।। 


कुछ भीगी पलकें होंगी। 

थोड़ी मायूसी छायी होगी ,

जिसे देखे सुकून आएगा !

जाने वो सूरत कैसी होगी ?


जो हर वक़्त साथ रहा मेरे !

मुझको अपनी बांहो में लिए !

जब सामने आएगा वो !

जाने वो ख़ुशी कैसी होगी ?

  

Sunday, October 17, 2021

लोह पथ गामिनी - रेल : रेलयात्रा * हिंदी कविता - RHYTHMIC POEM ON TRAINS JOURNEY

Pls Listen RAILYATRA  to experience  more realistic poetry  by single click on below Image .

          **** रेलयात्रा *****

 रेल : रेलयात्रा 


 





*************************************************


लहरों सी लहराती जाये 

सीटी बजाती धुआं उड़ाती जाये 

कोई न रोक सके रफ़्तार 

लोह पथ गामिनी ये कहलाये


दुनिया भर का  बोझ उठाये 

रात और दिन का सफर कराये 

सबसे उत्तम इसकी  सवारी 

सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी 


भ्रमण रेल का  मन भरमाये  

कुल्हड़ की चाय  जी ललचाये 

चाट पकोड़ी  चटनी कचौड़ी 

सब्ज़ी - पूरी  भूख बढ़ाये ।


रेल की दोस्ती  याद रह जाये 

छोटी मुलाकातें बड़ी बातें कराये 

मिलजुल के हमें  रहना सिखाये 

भेदभाव की भावना  मिटाये 


नगरी नगरी सबको पहुचाये 

दोस्तो, रिश्तेदारों से हमें मिलाये 

कश्मीर से कन्याकुमारी की 

यात्रा  ये आसान बनाये


मंज़िल से ज़ादा  सफर का मज़ा है 

होता सबको उल्लास बड़ा है 

रेल से सीखा  हमने यारो 

मिलो की दूरी तत्काल में हो जाये 

रिश्ते हो करीब तो दूरी घट जाये। 



Friday, October 15, 2021

नियति * Niyati - हिंदी कविता

नियति - Destiny


************************************************


लिखना है पर शब्द कहाँ है 

सोचते है पर ध्यान कहाँ है 

कोई बता दे  हुआ क्या है 

हम है यहाँ  पर दिल कहाँ है ?


है एक  सन्नाटा पसरा हुआ 

हर कोना अकेले में  बसा हुआ

कोई बता दे  ये आलम क्या है  

हम है मौन  बाकियुओं को हुआ क्या है ? 


सब रास्ते है   रुके हुए 

पर भीड़ में सब चल रहे 

कोई बता दे जाना कहाँ है 

हम है तैयार अब जीना कहाँ है ?


है एक धुंध छायी हुई !

हर शख्स को  भरमाई हुई 

कोई बता दे  ये नियति  क्या है 

जिंदगी तो ठीक है   

कल का भरोसा क्या है !

                        

 

 

         


Monday, October 11, 2021

चाँद संग चकोर * CHAND SANG CHAKOR - HINDI KAVITA

Pls Listen CHAND sang CHAKOR  to experience  more realistic poetry  by single click on below Image .




 चाँद संग चकोर 




***************************************************

किसी रोज़ तेरे साथ में 

तारो की  छाओं में  

 ले हाथों को हाथ में 

चांदनी  रात में 

जियेंगे  कुछ पल  साथ में  !


हो समां वो खुशनुमा 

एक चाह में लिपटा हुआ 

के   देखू जब मैं आईना 

तेरा चेहरा ही मुझे दिखे !

 
उस रात की  न भोर हो 

बस सुकुन चहु और हो 

हो जुगनू  जगमगा रहे 

हो एक आस में  चमक  रहे !


के  मिलना  तेरा मेरा हो 

न  दरमियाँ   कोई रहे

दिल  मेरा यही कहे 

के अब चकोर चाँद संग  रहे !! 





 


Friday, October 08, 2021

कुसुम * #Birth Of A Child #Poetry On Baby Shower


Birth - God's Grace







**********************************************


ये सफर खूबसूरत  लगता है। 

शाख से  कोई फूल गिरा लगता है ,

आती  है   जिसकी खुशबू  मुझे  

वो मुझे अपना ही अंश लगता  है 


सौम्य , मासूम , नटखट और खूबसूरत  

जो  मुझे  माँ कहके बुलाता है 

एक ही   विधाता की  संतान है हम 

वो मुझे  उनका ही स्वरुप लगता है 


चाहू उसे  हरदम  खिलता हुआ देखू 

वो मुझे  अपने आप  में  एक चमन लगता है ।

क्या किस्मत होगी  उस माली की 

जिसकी  बगिया में  

उस जैसा  कुसुम  खिलता है  !



Wednesday, October 06, 2021

# In Love With Nature # Attraction Of Beauty # Hindi Poetry On Love

Love With Nature


उफ़ ये मौसम 

सुहानी सी फ़िज़ा 

उसपे ये अदा 

कैसे न हो फ़िदा 

फिर भी इलज़ाम 

 कैसे नादान 

कातिल है कौन 

अब कहे * कौन 

 हार गए  

हम खुद ही दिल को 

अब  तुझको इलज़ाम दे कौन ?


         ****************


Monday, October 04, 2021

अल्हड़पन * ALAHDPAN - HINDI POEM | FREESOUL | SELFLOVE | BE YOU | LOVE YOURSELF

Pls Listen ALAHDPAN to experience  more realistic poetry  by single click on below Image .


******************************************

BE YOU









****************************************

खुले आस्मां के तले 
धुन में अपनी मस्त रहे

आवारा बादल जैसे 
जिधर चाहा  उधर चल दिए 

एक नौका पतवार बिना 
आप अपनी मंज़िल तय करे

मज़ा रहा इस जीने में 
जब नदिया  खुद अपना मार्ग चुने

है  यही  ज़िन्दगी !
फूलों और काँटों से भरी

है खुद से मेरा अपना मिलन 
मैं और मेरा अल्हड़पन  

जिया है जिसे मैंने 
मान के वरदान सजन ।

Friday, October 01, 2021

नज़रअंदाज़ - Short Poetry On Ignorance Or Avoidance In Love

 नज़रअंदाज़ 








*******************************

एक अरसा हुआ मिले 

तेरी मेरी बात हुए 

और कितना इंतज़ार करे 

सोचते है तेरी तरह 

हम भी तुझे नज़रअंदाज़ करे !



                

 

      

Tuesday, September 28, 2021

फ़ासला - Sad Quote On love




***************************************** 

ये फ़ासला कम न हुआ 
तुझसे मिलना न हुआ
क्या किस्मत रही अपनी 
जिसे चाहा वही 
अपना न हुआ ! 

  

    By Vinita




Saturday, September 25, 2021

रेशम की डोर * - RESHAM KII DOR

रेशम की डोर

 





*************************************************

है मुश्किल तेरा मेरे साथ होना 

जैसे हो  धूप में बारिश का होना

लगता कठिन  तेरे पथ पे चलना 

जैसे  पथरीले रास्ते पे नंगे पाओं चलना 


फिर भी  खिंचता है दिल तेरी ओर 

नहीं टूटती मुझसे  रेशम की डोर 

चाहती हूँ  तुझसे लगा लू दिल 

भूल के सब अपनी मुश्किल


है  उमीदे तुझसे बड़ी 

क्या मैं  तुझपे करलू यक़ीन ?

मान लू तुझे अपना हो जाऊ तेरी 

और तोड़ दू सारे बंधन मैं अपने सभी !

Thursday, September 23, 2021

अल्फ़ाज़ - Language of LOVE

Pls Listen ALFAZ  to experience  more realistic poetry  by single click on below Image .


*****************************************

अल्फ़ाज़






******************************************

 ऐसे ही बस कुछ नहीं  

क्या है  कोई बात नहीं  

शायद सही  पता नहीं 

और बताओ कुछ नहीं 

इन्ही शब्दों से है 

पहचान हमारी होते इन्ही से 

दिन शुरू और रातें ख़तम हमारी

क्या बोलू  और क्या सोचूँ  

बस यार  ! 

तुम सही  सारी गलती हमारी 

अब खुश  

यही  है  अल्फ़ाज़ हमारे 

तुम से शुरू और 

और  तुमपे ही ख़तम सारे !

 

Tuesday, September 21, 2021

ताज | Missing | Memories Of Love | sad Poetry





 है यकीन नहीं  के तूने भूला दिया 

 जिसे चाहा उसी ने  दग़ा दिया

 थे जिनकी यादो के सहारे  ज़िंदा 

 उन्ही यादो ने हमें मार दिया !


Pls Listen TAJ ( memories of love )  to experience  more realistic poetry by single click on above  Image .

Monday, September 20, 2021

मृगतृष्णा * कविता - MRIGTRISHNA * HINDI POEM | Reality In LOVE and LIFE | Mirage

Pls Listen Mrigtrishna ( Reality Of Life ) to experience  more realistic poetry by single click on below Image .


*******************************************

मृगतृष्णा




कभी यूँही ख्याल आया तेरा 
सामने कोई न था 
पर चेहरा नज़र आया तेरा


क्या बात है  क्या यही प्यार है ?
तू नहीं फिर क्यों  ? 
तेरी मौजूदगी का एहसास है। 


जानते है  एक आवाज़ है 
जो मेरे लिए खास है 
और कुछ नहीं  बस एक पुराना साज़ है 


कहते है  मोहब्बत अधूरी है !
क्या सच है ?
जो न मिले शायद उन्ही की पूरी है


क्यों  हैरान है ?  ज़िन्दगी एक प्यास है 
यहाँ कुछ मृगतृष्णा नहीं 
एक खूबसूरत रेगिस्तान है !












 

Saturday, September 18, 2021

तलाश - Short Hindi Poetry

तलाश




ये क्या माज़रा है ,तू  है नहीं कहीं 

पर तेरी तलाश हर जगह है !

Friday, September 17, 2021

तेरे संग (हिंदी कविता ) * TERE SANG

 तेरे संग

   



*********************************************


  ** तेरे संग **

विश्वास नहीं दिला सकते 

जो सच है उसे झुठला नहीं सकते

निकाल कर  देदे अगर जान अपनी 

तो भी तेरे प्यार की कीमत चुका नहीं सकते 


अपनी  दूरियों का हिसाब लगा नहीं सकते 

क्या - क्या नाम मिले  तेरा होके  बता नहीं सकते  

तुमसे  ही तुम्हारे जाने की शिकायत करनी है 

पर तुमको अब वापिस बुला नहीं सकते 


कह सकते  तो बस इतना कहते 

इन  फ़ासलो  को कम करते 

तुम साथ देते अगर 

तो आज हम संग होते है

 

    **************

Wednesday, September 15, 2021

रास्ते का पत्थर- RAASTE KA PATTHAR

 रास्ते का पत्थर


*******************************************

** रास्ते का पत्थर  **


है पसंद तेरे रास्ते का पत्थर 

जो दिखता है मुझे तेरे घर की सड़क पर

हटाता हूँ रोज़ सुबह उसको जाकर 

पर पुनः पाता हूँ उसको उसी जगह पर 


जानता हूँ पत्थर के पैर नहीं होते 

जाने कैसे वो दूरी तय करते 

है उसको भी तेरी आदत पड़ी 

रहना है उसे तेरी ही गली 


है अचरज मुझे ये जान के बड़ा 

के पत्थर ने भी क्या प्यार कर लिया 

अब ना देखा जा रहा के ठोकरें उसको लगे

अपना लो उसे जो राह में तेरी खड़े


है शिकायत मुझे तुमसे बहुत 

के चाहने वाले दुनिया में कम बहुत 

है बड़ी किस्मत जो कोई तुझसे प्रेम करे 

यूँ ही नहीं श्री कृष्ण सुदामा से जा मिले 


चाहता हूँ  उठा लो तुम रास्ते का पत्थर 

मान लो उसे अपना रखदो आँगन में जाकर 

क्या ज़रूरी है इन्सान से ही प्रेम करना 

प्रेम तो है पत्थर में भी भगवान देखना।  

          

Monday, September 13, 2021

शायरी * कैसे - SHAYARI * KAISE | Sad Poetry





    
          **  कैसे **

नींद .. कैसे आती होगी !

तुझे चैन कैसे ..पड़ता होगा ?

हम तुझे याद करके, रोज़ मरते है...

तू भूल के कैसे.. जीता होगा !!


kaise




पतझड़ # Hindi Kavita On Autumn

पतझड़ 







********************************

सुना है तुम्हे कहते हुए ..

गम में आंहे भरते हुए 

के, अकेले हम ही नहीं तन्हा !

और भी है..

जीवन के मेले में बिछड़े हुए 


सुना है तुम्हे कहते हुए ..

हर मौसम में ढाढंस बढ़ाते हुए 

के सीखो इन पत्तो से टिकना 

जो  पतझड़ में भी

है खुद से  उमीदे लगाए हुए


सुना है तुम्हे कहते हुए ..

हर दिन को नया दिन बताते हुए

के जीना है हरपल को ..

खुशियूँ को दिल से लगाए हुए।










Saturday, September 11, 2021

ऐ... दिल 💕 #Happy Living Quote # Happiness Quote


Happy Quote
















*****************************************

ऐ दिल मेरे ... 

चल जी ले आज

कुछ अपने अरमान सजाले आज 

चार दिन की ज़िन्दगी है 

आ जी ले इसे सब भूला के आज  !


 




            



 

Friday, September 10, 2021

प्रेम * हिंदी कविता - PREM * HINDI KAVITA

Kindly Listen Short Bhajan On Shri Krishna 

** प्रेम ** 

कभी बात हो तो क्या बात हो !

मुलाकात हो तो क्या हाल हो !

जिसके नाम से आती है चेहरे पे मुस्कान !

वो सामने हो तो क्या बात हो !


कभी साथ हो  तो क्या साथ हो !

सारी हसरते पूरी एक साथ हो !

जिसको सोचा हो ख्यालो में ही !

वो सामने हो  तो क्या बात हो !


कभी मिलना हो  तो कैसा हो !

मीरा का कृष्ण से  मिलने जैसा हो !

तू मिले मुझे भगवन तो क्या बात हो !

मैं समझूंगी मेरा जीवन  सफल हो  !!


Prem

           


Thursday, September 09, 2021

इबादत - A True Love

इबादत 
    


 





**********************************

हर दिल की ये चाहत हो 

किसी से इश्क़ हो 

और पूरी उसकी इबादत हो 

होगा यकीन !

जब एक फूल और दूसरा सुगंध हो ।। 

हो प्यार में सब जायज़ 

और दिल से दिल की राह हो 

होगा विश्वास !

जब प्यार की हार में ही जीत हो।। 

दिया और बाती जैसा साथ हो 

एक चाँद और दूसरा आसमान हो

होगा प्रेम पूर्ण !

जब एक दिल 

और दूजा उसकी धड़कन हो ।।

        By Vinita


Wednesday, September 08, 2021

बेचैन - BECHHAIN #Sweet Complaints In Love for No Reply

  

बेचैन

     





***************************

तेरा साथ  सुकून देता है मुझे

तेरा चुपके से देखना  लगता है आदत मुझे 

तेरा दीवानापन करता है दीवाना मुझे 

पर तेरा कुछ न कहना , 

करता है बेचैन मुझे !
 

                


Tuesday, September 07, 2021

रंगत -




***********************************

 

तेरे आने से जो रौनक है 

चेहरे पे आयी गुलाबी रंगत है

है नूर सब जगह छिटका हुआ 

और मन मेरा है मयूर हुआ 


दिल में है जो कहना है तुमसे 

आज फिर खुदको छुपाना है तुममे 

तेरी आँखों में देखी है तस्वीर अपनी

तुझको भी तो खुद को पाना है मुझमे 


ज़ादा कुछ नहीं चाहा है तुमसे 

बस जीना है मुझको तुम्हारा बनके




Monday, September 06, 2021

बेक़रार हिंदी कविता * BEKARAR - HINDI KAVITA

 

     
   
** बेक़रार **

हो गया है प्यार अब 

दलीले देना बेकार है ,

कोई सूरत नज़र आती नहीं 

आईना देखना बेकार है। 


है आंखों से नीद गयी

सपने देखना बेकार है ,

सब मुझको फरेब लगे 

अब होश में आना बेकार है । 


आदत है अब बिगड़ गयी 

शिकायत करना बेकार है ,

तेरे बिन मेरा जीना 

लगता मुझको दुश्वार है । । 

                    By Vinita 


Friday, September 03, 2021

Short Poetry on भ्रम * # Doubt # Acceptations

  भ्रम   
 
***************************************************

         
सोचा था संभाल लोगे तुम 

इल्म न था के मुड़के भी न देखोगे तुम 

कमबख्त , आज भी दिल को समझाते है हम 

जीवन है बड़ा कभी तो लौट के आओगे तुम।



 

खूबसूरत सपना - हिंदी कविता #Hindi Poetry On Dreams

         

खूबसूरत सपना






******************************************* 

कुछ पत्ते सड़क पर बिखरे बिखरे पड़े है 

जिस तरह खूबसूरत रिश्तों के दर्द 

जुबान पे आते आते रुके है 


कभी सोचा न था  ज़िन्दगी दर बदर होगी

उनसे बात करना एक फ़रियाद बस होगी 

सोचा अब न देखेंगे मुड़ के कभी

गिला भूला देंगे बीते वक़्त के सभी 


अंदाज़ा न था  टूटेगा सपना इस कदर मेरा

के हिम्मत न होगी फिर विश्वास करने की कभी 

हर मुलाकात पे जो मचलता इतराता  था दिल

साथ रहके जिनके हमने लूट ली महफ़िल


क्या खबर थी के अब न हमसफ़र  होगा 

जो साथ रहता था हमेशा

 वो एक खूबसूरत सपना होगा ।

    

      











Favourites

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling

  आज नहीं तो कल बनेंगे  मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात  देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार  परम पिता परमेश्वर ...