फेयरवेल - विदाई समारोह |
********************************************************
सर जी , ...................
आपके साथ बीते जो दिन वो यादगार बन गए
आपका साहसी , संकल्पी और दृढ़ निश्चयी अंदाज़
आपकी पहचान बन गए
स्टाफ के साथ मिलके रहना
आशावादी होना और हमेशा खुश रहना
आप तो दूसरों के लिए मिसाल बन गए।
आँखें है नम और सबको है गम
आपका साथ हमारे लिए था एक उजली किरण
पारस हो आप , चेहरे पे एक तेज लिए हुए
कम न हो जिसका शौर्य ऐसी हस्ती लिए हुए ।
आपके साथ काम किया ये किस्मत है हमारी
फेयरवेल के दिन आपके है विनती हमारी
हो आपकी उन्नति हमेशा और मिले कामयाबी
सर , आपको सलाम है
आपके साथ काम करना हम सबके लिए अभिमान है
धन्यवाद