Showing posts with label FRIENDSHIP & MEMORIES | MEMORABLE MOMENTS OF LOVE. Show all posts
Showing posts with label FRIENDSHIP & MEMORIES | MEMORABLE MOMENTS OF LOVE. Show all posts

Thursday, May 05, 2022

मेरा दिल मेरी जान ! HINDI POETRY ON LOVE, FRIENDSHIP , DESIRES & MEMORIES | MEMORABLE MOMENTS OF LOVE ...


मेरा दिल मेरी जान ! 








*************************************

मेरा दिल और  मेरी जान 

लौटा दो मुझे 

मेरे अरमान 

वो  झूठा  सा  गुस्सा 

और सच्चा वाला  प्यार 

खट्टी मिट्ठी सी बातें 

साथ में  नखरे हज़ार   


कुछ तेरे मेरे सपने  

दिनभर  लड़ते झगड़ते  

न ख़तम होने वाली बातें 

और अपनी मर्ज़ी की शर्ते  


चाय - भुजिआ का साथ

उसपे चर्चे हज़ार 

वो महकता लाल  दुपट्टा 

जिसमे सितारे हज़ार 

मोटरसाइकिल पे मस्ती

और शीशे पे लगी  बिंदी   


पलंग का सिरहाना 

खिलौनों का सजाना 

पास में रखी तस्वीर 

है दिल के बेहद करीब  


 है बस यही यार  

उम्मीद करू इस बार 

 लेके आ जाओ इन सबको

फिर एकबार 

इनकी भी कमी खली 

तुम्हारे साथ साथ  !!




Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...