मेरा दिल मेरी जान ! |
*************************************
मेरा दिल और मेरी जान
लौटा दो मुझे
मेरे अरमान
वो झूठा सा गुस्सा
और सच्चा वाला प्यार
खट्टी मिट्ठी सी बातें
साथ में नखरे हज़ार
कुछ तेरे मेरे सपने
दिनभर लड़ते झगड़ते
न ख़तम होने वाली बातें
और अपनी मर्ज़ी की शर्ते
चाय - भुजिआ का साथ
उसपे चर्चे हज़ार
वो महकता लाल दुपट्टा
जिसमे सितारे हज़ार
मोटरसाइकिल पे मस्ती
और शीशे पे लगी बिंदी
पलंग का सिरहाना
खिलौनों का सजाना
पास में रखी तस्वीर
है दिल के बेहद करीब
है बस यही यार
उम्मीद करू इस बार
लेके आ जाओ इन सबको
फिर एकबार
इनकी भी कमी खली
तुम्हारे साथ साथ !!