Showing posts with label संसार * SANSAAR - HINDI POEM. Show all posts
Showing posts with label संसार * SANSAAR - HINDI POEM. Show all posts

Friday, October 22, 2021

संसार * SANSAAR - HINDI POEM



चलो कुछ बात करे ,

आज एक साथ रहे । 

कुछ तुम हमसे कहो ,

हम तुमसे कहे । 


फिर छेड़े पुराने किस्से *

कोई पूरानी * तान सुने ,

चलो कुछ बात करे। 


फिर तुमसे - एकबार  मिले !

सूरत को तेरी निहारे । 

 तेरी आँखों से दिल में उतरके !

अपना तुझको बना ले । 


फिर चुपके से * पास आके !

सारी  दूरियां अपनी  मिटा दे ।। 

और फिर कह्दे * एकबार ,

है !  तुझसे ही ,  मेरा संसार  ।।।। 



Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...