चलो कुछ बात करे ,
आज एक साथ रहे ।
कुछ तुम हमसे कहो ,
हम तुमसे कहे ।
फिर छेड़े पुराने किस्से *
कोई पूरानी * तान सुने ,
चलो कुछ बात करे।
फिर तुमसे - एकबार मिले !
सूरत को तेरी निहारे ।
तेरी आँखों से दिल में उतरके !
अपना तुझको बना ले ।
फिर चुपके से * पास आके !
सारी दूरियां अपनी मिटा दे ।।
और फिर कह्दे * एकबार ,है ! तुझसे ही , मेरा संसार ।।।।