Showing posts with label लम्हे । LAMHE | SAD POETRY ON LOVE & SEPRATION | Heart Touching Poetry In Hindi | YAADEIN. Show all posts
Showing posts with label लम्हे । LAMHE | SAD POETRY ON LOVE & SEPRATION | Heart Touching Poetry In Hindi | YAADEIN. Show all posts

Wednesday, November 24, 2021

लम्हे | LAMHE | Heart Touching Poetry In Hindi









बीते जो लम्हे साथ में वो भूल कैसे  पाएंगे ,

जितना दूर जायेंगे उतना ही याद आएंगे । 


चाहेंगे जो कभी भूलना तो मुमकिन ना  कर पाएंगे ,

पहुंचेंगे उसी मोड़ पे जहाँ से लौट नहीं पाएंगे । 


मिलना तो एक खवाब है जो पूरा न हो सकेगा ,

वैसे ही जैसे कस्तूरी को मृग ढूंढता फिरेगा। 


एक चाह रह जाएगी बस तेरे पास ,

झूठी ही सही दिला देना आस ।। 


कह देना के मिलना होगा फिर एक बार ,

वैसे ही जैसे रहता है एक तारा चाँद के पास ।।।। 


Favourites

Radhe krishna

  एक दूसरे के प्रति सेवा भाव ,आदर सत्कार  और प्रेम में ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है l