यादें - Memories |
****************************************************
बेचैन मन ये हो गया
सोचता तुझको रह गया
थम गयी है साँसे फिरसे
मच गया है शोर मुझमे
याद वो मंज़र आ गया
ये चेहरा फिर मुरझा गया
तेरे जाने का गम इतना नहीं
जितना तेरी यादों ने रुला दिया
तू ही ज़हन में समां गया,
दूर जाके मेरे और करीब आ गया
अब क्या बताऊ
मैंने तुझको खुद ही में पा लिया !