ऐसा एक हिन्दुस्तान बने
जहां हर दुःख का समाधान रहे
हो एक दूसरे में निस्वार्थ प्रेम
और आपस में सब मिलकर रहे ।
जहां ऊंच नीच का फर्क न हो
न काले गोरे का भेद रहे
क्या हिन्दू और क्या मुसल्मा
सब में भाईचारा रहे ।
बेटियां भी हो बेटो के समान
दोनों को बराबर प्रेम मिले
न दान दहेज़ की हो चिंता
माता पिता भी निश्चिन्त रहे ।
मिले सबको एक समान अधिकार
अमीर - गरीब न आपस में लड़े
हो आदर,कर्त्तव्य और प्रेम जहां
ऐसा एक हिंदुस्तान बने।।
Kindly Watch Short Video On INDIA