बीते कल में |
ये कैसी समय की चाल है
जो था साथ कभी
आज एक ख्याल है ।
बिताये जिसके साथ
रात और दिन
वो आज एक एहसास है ।
वो घंटो का इंतज़ार
वो लड़ने वाला प्यार
बस एक फ़रियाद है ।
मिलोगे कभी तो पूछेंगे तुमसे
क्या हमारी तरह तुम भी
जीते हो बीते कल में ।।
Hello Friends, you will find variety of Melodious & a Imaginative Poetries like Friendship, Love, First Meet, Memories, Desires, Happiness, and Many More On my Blog. Themisvi.com .
गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...