बीते कल में |
ये कैसी समय की चाल है
जो था साथ कभी
आज एक ख्याल है ।
बिताये जिसके साथ
रात और दिन
वो आज एक एहसास है ।
वो घंटो का इंतज़ार
वो लड़ने वाला प्यार
बस एक फ़रियाद है ।
मिलोगे कभी तो पूछेंगे तुमसे
क्या हमारी तरह तुम भी
जीते हो बीते कल में ।।
Hello Friends, you will find variety of Melodious & a Imaginative Poetries like Friendship, Love, First Meet, Memories, Desires, Happiness, and Many More On my Blog. Themisvi.com .
आज नहीं तो कल बनेंगे मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार परम पिता परमेश्वर ...