Showing posts with label पिता जी पे कविता #Papa #Parents Care #Real Treasure is Parents #Father is a Real Hero. Show all posts
Showing posts with label पिता जी पे कविता #Papa #Parents Care #Real Treasure is Parents #Father is a Real Hero. Show all posts

Thursday, May 25, 2023

संतान के लिए भगवान है आप #पिता जी पे कविता #Hindi Poetry On Parents #Father -The Role Model

संतान के लिए भगवान है आप









**************************************************

घर परिवार का सहारा 

एक स्तम्भ जिसपे है गर्व सारा 

अपने कर्तव्यओं से लदा हुआ

पिता जिसपे है बोझ सारा 


क्या सोचा कभी उनके भी है अरमान

नहीं जीवन उनका  संघर्ष का नाम


जो सबके बारे में  सोचे 

अपने सभी फ़र्ज़ निभाए

है उसकी अपनी भी ज़रूरते 

क्यू परिवार कभी समझ न पाए 


थोड़ी परवाह कुछ बात चीत

हंसी के पल और उनकी सीख

और क्या चाहिए मात पिता को

दो मान सम्मान और जीत लो दिल 


बच्चे हो जिम्मेदार तो सहारा बनते 

आगे बढ़के  हाथ थाम लेते 

ख़ुशी बाप की दुगनी हो जाती

जब कंधे तक बेटे की लम्बाई हो जाती  


एक साथी जैसा रिश्ता बन जाता 

दुःख सुख आपस में बँट जाता

सलाह मश्वरा और रिश्ते नाते

घर में ही फैसले हो जाते


जितना हो सके समय दो इनको

साथ रहो और खुश रखो इनको

है किस्मत जो सिर पे हाथ

नित्य नियम लो आशीर्वाद


असली धन -दौलत माँ बाप 

संतान के लिए भगवान है आप।। 


Favourites

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling

  आज नहीं तो कल बनेंगे  मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात  देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार  परम पिता परमेश्वर ...