पतंग |
*************************************************
बीती है जो तेरे संग
जीये है बस वही पल
यादें है उन्ही लम्हों की
यादें है उन्ही लम्हों की
जब थी पतंग डोर के संग !
हर दिन एक नयी कहानी थी
आस्मां से ऊपर पतंग उड़ानी थी
थे आकाश में फैले हुए
बस रंग प्यार के बिखरे हुए !
वो भी क्या रंगीन शाम थी
डोर हाथ में और पतंग तेरे नाम की
एक डर था मुझे कहीं पतंग न कट जाये
डोर रहे बस हाथ मेरे
और , तू आंखों से ओझल हो जाये !