Posts

Showing posts with the label दुःख - दर्द | हिन्द कविता Sad Poetry | EMOTIONAL POETRY ON SADNESS

दुःख - दर्द | हिन्द कविता | DUKH - DARD |

Image
दुःख - दर्द ****************************************** ये दर्द सुकून देता  है  ये तकलीफ भली लगती है इस दुःख से शिकायत कैसी , ये ख़ुशी जान लेती है।  ये दर्द जिया है मैंने इसकी अब मुझको आदत है न जाने ख़ुशी कैसी होगी , जो सिर्फ सुनाई देती है।  हाँ , जी है मैंने थोड़ी से कुछ खट्टी सी कुछ मीठी सी  फिर भी दुःख का मज़ा लिया , जो मुझे छोड़ कभी गया नहीं।  ये दुःख भी बहुत जरूरी है जो सुख को परिभाषित करता है बिन दुःख के सुख का मूल्य नहीं , जो सुख का अनुभव कराता है | में सुखी खुद को समझाता  हूँ जो दुःख मेरे संग रहता है में इसको खूब समझाता  हूँ , ये मुझको खूब समझता है ।   मैंने  अब  इससे दोस्ती कर ली ये मुझको प्यारा लगता है ये नहीं रहता जब पास मेरे  , कुछ खाली खाली लगता है   दोस्तों सच पूछो तो  दुःख मेरा सच्चा साथी है मेरे  सारे संगी छूट गए !  बस इसकी यारी बाकी है।  ये सुख मुझे ख़ुशी क्या देगा , जब दुःख का पलड़ा भारी है । । MisVi Poetry