Showing posts with label एक बार तुम आ जाओ. Show all posts
Showing posts with label एक बार तुम आ जाओ. Show all posts

Saturday, July 17, 2021

एक बार तुम आ जाओ - EK BAAR TUM AA JAO * HINDI POEM

            Pls Listen EK BAAR TUM AA JAO to experience  more realistic poetry  by single click on below Image.   
                  


एक बार तुम आ जाओ  💝💝
  ***********

शरीर है थका हुआ, ना हिम्मत है कुछ कहने की

सोचा अब कुछ भी लिख दू, ना रात बची है सोने की।


क्या लिखू, नहीं समझ आता,याद नहीं कुछ रहता है

लगता है मुझको जैसे ये जीवन एक सपना है । 

कोई तो मुझको यकीं दिला दो,  फिर मेरा दिल टूटा है

ऐसा शोर मचा अंतर जब सारा आलम सोता है। 

किससे कहनी है सब बातें ? तुम मुझको बतला दो यार

कौन है मुझसे बिछड़ गया, फिर उसका पता बता दो यार। 

फिर कहलू कुछ अपने दिल की, फिर मैं गले लगा लू यार,

एक बार तुम मिल जाओ फिर सारी व्यथा सुना दू आज । 

कुछ दिल का बोझ उतर जाये, ये आँखें भी ठंडा जाये,

बस एक बार तुम आ जाओ, फिर हम एक हो जाये।  ।। 

Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...