**********************************
आपको आपकी उम्र नहीं
आपका बड़प्पन बड़ा बनाता है
झुकने से आपका मान कम नहीं
और बढ़ जाता है
अच्छी संगत से सद्गुण है आते
और जीवन सफल हो जाता है
शिक्षा से है ज्ञान मिलता
जीने का सलीका आ जाता है
प्रेम से है परवाह आती
और जीने का उद्देश्य मिल जाता है।