श्री गणेशा |
********************************************
जय गणेशा .....
तुम्हे नमन हमेशा
मेरे दुःख सुख में
साथ रहना हमेशा
जब पथ भटकू
राह दिखाना
मुश्किल समय में भी
साथ निभाना
विघ्नों को हरना
हे विघ्नहर्ता
करुणा कृपा को अपनी
हरदम बरसाना
अकेला न करना
प्रभु कभी मुझको
हमेशा अपने तुम
साए में रखना
ये जीवन तो है प्रभु देन तुम्हारी
मुझको अपनी सेवा में रखना l
Short Video On Shri Ganesha