कविता पे कविता -world poetry day |
**************************************************
क्या कविता पे कविता लिखे
इसकी खूबसूरती को क्या कहे ?
मन की उमंगो को शब्दों में रचना
मानो गागर में है सागर को भरना।
मिली एक नयी पहचान है
कविता लिखना मेरा अरमान है
अब न कोई दोस्त तुझसा लगे
कवि और कविता का साथ ही अच्छा लगे
सुंदर सी कलम मेरे हाथ सजे
कितना प्यारा ये साथ लगे
हीरे मोती जैसे अक्षर लगे
मायने जिनके समंदर से गहरे लगे
दिल खोल के अपना में रख दू
बेरंगो में भी रंग भर दू
ऐसी कविता मैं लिख दू
के शब्दों में अमृत भर दू
कविता तुझको सलाम है आज की कविता सिर्फ तेरे नाम है।।