Showing posts with label #Ashaar #Two Line on Love Poetry #Sad Lines. Show all posts
Showing posts with label #Ashaar #Two Line on Love Poetry #Sad Lines. Show all posts

Monday, June 12, 2023

अशआर #तेरे सिवा कुछ याद नहीं

याद 


 




अशआर


उन आँसुओं का क्या जिन्हे तुम रोक न सको

और वो परवाह है कैसी जिसे तुम जता न सको 


बेइंतिहा गिले शिकवे और बदनामी लिए हुए

देखु कैसे ये आईना अपनों कि तोहमत लिए हुए


कसूर है किसका सजा किसको मिली है

टूटा है ये दिल इतना के आवाज़ न हुई है 


हार गए है किस्मत से लकीरो में तेरा नाम नहीं

बदनामी के सिवा इस रिश्ते का और कोई अंजाम नहीं 


ख़ामोशी है दरमियाँ के कोई उम्मीद नहीं है 

भूलू कैसे तुम्हे के तेरे सिवा  कुछ याद नहीं है 

Favourites

क्या अब भी इम्तिहान है ! #Hindi Poetry on life

Life   इम्तिहान है  ये कैसा एहसास है के दर्द भी अब रास है  बोझल है आँखें थकान से न जाने किसकी आस है  कह रही है झुकते उठते  खुद से ही ऐतराज़ ह...