Monday, December 30, 2024

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु












गोपाला प्रभु नाम थारो

गोपियन की मटकी तोड़ डारो

माखन देख तोरा जी ललचाए

नटखट कन्हैया बाज़ न आये


आंख मिचोली मैया के संग

रात दिन उनको सतायु

ऐसो छलियौ छैल छबीलो

हर कोई तोको नज़र लगायौ 


बालों में है मोर पंख को 

नैनन में तोरे कजरा सुहायो 

छोटे से मुख में ब्रह्माण्ड दिखत है

कैसे कोई तोको जान पायो


राधा संग तोरी प्रीत पुरानी

गोपियन संग रास रचयओ

ऐसी लीला कान्हा तोरी

सुनत कहत मोरा दिन ढल  जायौ 





Saturday, December 21, 2024

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling



आज नहीं तो कल बनेंगे 

मेरे बिगड़े काम

भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है

वो सुनते मन की बात 

देर है पर अंधेर नहीं

जाने सब संसार 

परम पिता परमेश्वर 

न करते कभी निराश 

जो भी उनके दर पे आए

न जाये खाली  हाथ। 





Tuesday, December 17, 2024

हे भोलेभंडारी त्रिपुरारी # महादेव













हे भोलेभंडारी त्रिपुरारी

तुम हो जटाधारी

हाथ में त्रिशूल और माथे पे चंद्र

नंदी का साथ और सापों का संग 

पल भर में  मान जाते ऐसे भगवन

रूद्र रूप तेरा अति प्रचंड 

हो भोलेनाथ प्रभु भक्तन की आस 

कृपा करो इतनी रहु तेरा दास 

परम पिता परमेश्वर देवो के देव 

हे भोलेभंडारी त्रिपुरारी

मैं  तेरे कदमो की रज

मेरा ये जीवन 

प्रभु तुझको अर्पण। 



Sunday, December 15, 2024

सुप्रभात सन्देश # सुविचार #गुडमॉर्निंग #Wishes

 












यह पंक्तियाँ मंजिल के बारे में नहीं है

यात्रा के बारे में है इसलिए 

रस्ते के हर कदम का आनंद लें

और खुश रहे !


यह पं


क्तियाँ मंजिल के बारे में नहीं है

यात्रा के बारे में है इसलिए

रस्ते के हर कदम का आनंद लें

और खुश रहे

जी ली है ज़िन्दगी


एक बोझ दिल पे लिए 

जी ली है ज़िन्दगी

मिलेंगे फिर कभी ये सोचके 

जी ली है ज़िन्दगी


अलविदा कहके कभी 

देखा नहीं मुड़के

सलाम को सलामती समझ

जी ली है ज़िन्दगी


आखिरी दीदार ए सूरत

याद है मुझको 

जो सोचा नहीं कभी 

वो हक़ीक़त देख ली हमने 


मिला न फुर्सते सुकून कभी 

जो हाले दिल कहते

बस आज कल के इंतज़ार में 

जी ली है ज़िन्दगी


मिलाया तुमसे खुदाया 

है रहमते उसकी 

हाँ नाज़ करते तुमपे 

जी ली है ज़िन्दगी

Monday, December 09, 2024

जय श्री राम भक्त हनुमान # जय श्री राम #

 



********************************************************

जा पर कृपा राम की होइ ता पर कृपा करे हर कोई ।।  

जिस पर श्री राम की कृपा होती है उस पर हर कोई कृपा करता है ।।  




Sunday, December 08, 2024

Jai Shri Radhe # जय श्री राधे


 











राधे राधे तेरा नाम 

जपु निरंतर सुभू शाम

बनते मेरे बिगड़े काम

राधे माँ का लेके नाम


सब पे कृपा बरसाने वाली

कान्हा जी को हो अति प्यारी

श्री कृष्णा से पहले तेरा नाम 

तेरे चरणों में मेरा प्रणाम 


एक नज़र कृपा की करदो

भक्तो की अब झोली भरदो

निसदिन गए तेरे गुणगान

राधे राधे तेरे नाम 

जय श्री राधे 




Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...