आज नहीं तो कल बनेंगे
मेरे बिगड़े काम
भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है
वो सुनते मन की बात
देर है पर अंधेर नहीं
जाने सब संसार
परम पिता परमेश्वर
न करते कभी निराश
जो भी उनके दर पे आए
न जाये खाली हाथ।
Hello Friends, you will find variety of Melodious & a Imaginative Poetries like Friendship, Love, First Meet, Memories, Desires, Happiness, and Many More On my Blog. Themisvi.com .
आज नहीं तो कल बनेंगे
मेरे बिगड़े काम
भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है
वो सुनते मन की बात
देर है पर अंधेर नहीं
जाने सब संसार
परम पिता परमेश्वर
न करते कभी निराश
जो भी उनके दर पे आए
न जाये खाली हाथ।
हे भोलेभंडारी त्रिपुरारी
तुम हो जटाधारी
हाथ में त्रिशूल और माथे पे चंद्र
नंदी का साथ और सापों का संग
पल भर में मान जाते ऐसे भगवन
रूद्र रूप तेरा अति प्रचंड
हो भोलेनाथ प्रभु भक्तन की आस
कृपा करो इतनी रहु तेरा दास
परम पिता परमेश्वर देवो के देव
हे भोलेभंडारी त्रिपुरारी
मैं तेरे कदमो की रज
मेरा ये जीवन
प्रभु तुझको अर्पण।
यह पंक्तियाँ मंजिल के बारे में नहीं है
यात्रा के बारे में है इसलिए
रस्ते के हर कदम का आनंद लें
और खुश रहे !
यह पं
क्तियाँ मंजिल के बारे में नहीं है
यात्रा के बारे में है इसलिए
रस्ते के हर कदम का आनंद लें
और खुश रहे
एक बोझ दिल पे लिए
जी ली है ज़िन्दगी
मिलेंगे फिर कभी ये सोचके
जी ली है ज़िन्दगी
अलविदा कहके कभी
देखा नहीं मुड़के
सलाम को सलामती समझ
जी ली है ज़िन्दगी
आखिरी दीदार ए सूरत
याद है मुझको
जो सोचा नहीं कभी
वो हक़ीक़त देख ली हमने
मिला न फुर्सते सुकून कभी
जो हाले दिल कहते
बस आज कल के इंतज़ार में
जी ली है ज़िन्दगी
मिलाया तुमसे खुदाया
है रहमते उसकी
हाँ नाज़ करते तुमपे
जी ली है ज़िन्दगी
जिस पर श्री राम की कृपा होती है उस पर हर कोई कृपा करता है ।।
राधे राधे तेरा नाम
जपु निरंतर सुभू शाम
बनते मेरे बिगड़े काम
राधे माँ का लेके नाम
सब पे कृपा बरसाने वाली
कान्हा जी को हो अति प्यारी
श्री कृष्णा से पहले तेरा नाम
तेरे चरणों में मेरा प्रणाम
एक नज़र कृपा की करदो
भक्तो की अब झोली भरदो
निसदिन गए तेरे गुणगान
राधे राधे तेरे नाम
जय श्री राधे
आज नहीं तो कल बनेंगे मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार परम पिता परमेश्वर ...