Tuesday, November 26, 2024

Shiv Shankar Bhole Nath # Om Namah: shivayy



 









*****************************************************

सर्वयापी प्रभु तुम 

हारे का सहारा तुम 

भटके हुए को राह दिखा दे 

बांह पकड़ कर पार लगा दे 

दिल से तुमको याद करे जो 

अबतो उसको दरस दिखा दे

************************************




सर्वयापी प्रभु तुम

हारे का सहारा तुम

भटके हुए को राह दिखा दे

बांह पकड़ कर पार लगा दे

दिल से तुमको याद करे जो

अबतो उसको दरस दिखा दे

No comments:

Post a Comment

Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...