Hello Friends, you will find variety of Melodious & a Imaginative Poetries like Friendship, Love, First Meet, Memories, Desires, Happiness, and Many More On my Blog. Themisvi.com .
Monday, September 30, 2024
Sunday, September 22, 2024
Wednesday, September 18, 2024
सुप्रभात # Good Morning Quote # सुविचार
**************************************************************
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
श्री कृष्णा कहते की मनुष्य को फाल की इच्छा किये बगैर अपने कर्त्वय को करते रहना चाहिए।
Tuesday, September 17, 2024
किसी को तो अपना लगो # Ashaars #Life
*****************************************************************************
मसरूफ है इस कदर इस ज़िन्दगी मे
रूबरू है हर पहर एक नयी कशीदगी मे ||
दिन की शुरुवात है और दिन ख़तम हो चला
रोज़ की तरह यूँही फिर ऐतबार हो चला ||
कह रही है वादियाँ, दरख्त और ये क्षितिज
सुकूं को जो तुझको दे रहा वो साथ साथ चल रहा ||
तमाशबीन है सभी और मौन हर शक़्स है
क्या दिलो में चल रहा ये जानता कौन है ||
कोई मिले कही कभी तो हाल उसका पूछ लो
इस मतलबी ज़हान में किसी को तो अपना लगो ||
Monday, September 16, 2024
सुबह की सुप्रभात # Good Morning Quotes # सुविचार | सुप्रभात
Wednesday, September 04, 2024
Ankylosing Spondylitis |अचलताकारक कशेरूकाशोथ | कमर अकड़ जाना जोड़ो की अकड़न | 4TH MAY ANKYLOSING SPONDYLITIS DAY |एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस
Ankylosing Spondylitis |
**************************************************************************
एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस या फिर कमर अकड़ जाना जोड़ो में दर्द होना
एक इंफ्लेमेटरी और ऑटोइम्यून बीमारी है।
जो हमारे कमर ,हिप्स ,कंधे,गर्दन , एंकल के आस पास और रीढ़ की हड्डी
को प्रभावित करती है।
रीढ़ की हड्डि में अकड़न या ऐंठन रहना इसका अहम् लक्षण है
इसमें रीढ़ की हड्डी आपस में जुड़ने लगती है जिसकी वजह से
हमें रोज़मर्रा के कार्य करने में काफी दर्द और दिक्कत होती है।
यह एक दर्ददायक रोग है जिसकी जांच आसानी से नहीं हो पाती
इसमें रोगी अक्सर अपनी बीमारी को समझ नहीं पाता और हड्डियओं के
या अन्य डॉक्टर को दिखाता रहता है।
हालांकि इसका उपचार सिर्फ रहुमोटोलॉजिस्ट (Rheumatologist) डॉक्टर के पास है।
सही समय पर इलाज कराने से आप दर्द से और अपने शरीर को उसके
आसन या दशा के ख़राब होने से बचा सकते है।
एंकिलोज़िंग स्पोंडिलिटिस होने का अभी तक कोई कारण नहीं पता चला है
हाँ , इसके होने के अनुवांशिक कारण प्रतीत होते हैं
जिन लोगों के ब्लड टेस्ट में HLA-B27 नामक जीन होता है
उन लोगो में एंकिलोज़िंग स्पोंडिलिटिस होने की सम्भवना अधिक होती है
हालांकि, जीन वाले कुछ ही लोगों में यह बीमारी होती है।
एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस का पता कराने के लिए डॉक्टर आपको ब्लड टेस्ट, X-RAY या फिर MRI को कह सकते है
अधिकतर मरीज़ों के लक्षण से ही इस मर्ज़ का ज्ञांत हो जाता है।
अभी तक इस बीमारी कोई उपचार नहीं है,
हाँ - पर सही समय पर दवाई लेने से आप दर्द से निजात पा सकते है
और इस रोग को बढ़ने से रोक सकते है।
रोज़ व्याम और अपनी जीवन शैली में सुधार करने से आप इस बीमारी को कम या बढ़ने से रोक सकते है
अपने खाने पीने की आदत में सुधार करने से जैसे की धूम्रपान ना करना
खट्टी चीज़ें जैसे दही , निम्बू और इमली से परहेज़ करना
सब्ज़िया जैसे की बैगन, भिंडी, छोले, गोभी अथवा सभी बादी सब्ज़ियों से परहेज़ करना
खाने में फल, अंकुरित आहार और नट्स ले अथवा अधिक पानी पिए
सहजन, अदरक हल्दी मेथी सोंठ का सेवन भी काफी लाभदायक है।
यह एक वात रोग है इसमें आपका शरीर अधिक शुष्क हो जाता इसलिए नियमित अपने शरीर पर
जिस हिस्से में दर्द है तेल से मालिश करे
खाने में अधिक सूखा और ठंडा भोजन लेने से बचे जितना हो सके ताज़ा भोजन करे
खाने में अच्छे तेल का सेवन करे इसमें सरसों अथवा तिल का तेल अधिक लाभदायक है
सहजन, अदरक हल्दी मेथी सोंठ का सेवन भी काफी लाभदायक है
आयुर्वेद में आप वातारी चूर्ण अथवा निर्गुन्डी भी ले सकते है- पतंजलि के चिकत्सक से परामर्श करके ।
दोस्तो,
डॉक्टर की सलाह और दवाई दोनों ही ज़रूरी है इसलिए किसी भी लक्षण को अनदेखा न करे
जोड़ो में दर्द, सूजन, अकड़न, बुखार या अत्यधिक थकान या कोई भी असामान्य अनुभव लगे तो तुरंत
डॉक्टर से परामर्श करे और अपनी काया को बीमारियूं से मुक्त करे।
Tuesday, September 03, 2024
5th September # Teacher's Day #शिक्षक दिवस
Teacher's Day |
***************************************************
गुरु गोविन्द दोउ खड़े
काके लांगु पाएं
बलिहारी गुरु आपने
गोविन्द दियो बताये
इस दोहे के अनुसार
गुरु और भगवान् दोनों ही सामने खड़े है
लेकिन गुरु ने भगवान् के बारे में शिष्य को अवगत करा रखा है
और जो ज्ञान देता है वही गुरु है और बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिलता
इसलिए गुरु के चरण स्पर्श प्रभु से पहले किये जाते है।
Favourites
राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु
गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...
-
फेयरवेल - विदाई समारोह ******************************************************** सर जी , ................... आपके साथ बीते जो दिन वो याद...
-
Pls Listen SAFAR to experience more realistic poetry by single click on below Image . Safar - The Journey Of Life.. सफर - The Journe...
-
ट्यूबरक्लोसिस - टीबी नमस्कार दोस्तो ! आज की कविता मैंने ट्यूबरक्लोसिस (टीबी ) बीमारी पे लिखी है, जैसा की हम सब जानते है कि ये एक खतरनाक ...
-
प्रेरणादायक कविता -न ठहर बस बढ़ता चल !! हार के पीछे जीत छुपी है तेरे कर्मो पे तेरी तकदीर टिकी है । हिम्मत न हार बस आगे बढ़ हर रात के पी...
-
बेटा ********************************** बेटा, मान गए तेरा अंदाज़ हर बात पे है तुझको ऐतराज़ किसी की बात ...
-
Good Morning ***************************************************** ईश्वर आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करे
-
तिरुपति बालाजी ************************************* तेरे सवालों का तुझको जवाब मिलेगा तिरुपति बालाजी में आके हर समस्या का समाधान मिलेगा...
-
बीते कल में ये कैसी समय की चाल है जो था साथ कभी आज एक ख्याल है । बिताये जिसके साथ रात और दिन वो आज एक एहसास है । वो घंटो का इंतज़ार वो ...
-
परवाह ***************************** एक एहसान हुआ तेरा ये दिल गुलाम हुआ तेरा मैंने तो कुछ न कहा फिर भी हाले दिल जान लिया मेरा दुश्मनो की भी...
-
पहली मुलाकात 💕💕 **************************************************** याद है मुझको पहली मुलाकात वो महक वो जूनून और उसपे बरसात, वो हाथो...