Thursday, June 15, 2023

अशआर (समय / वक़्त) #रूपए ने इंसान की कीमत घटा दी #Two Lines on Time/Reality

 

अशआर

 (समय / वक़्त) 









*************************************************


समय ने धुंद की चादर हटा दी 

और वास्तविकता की पहचान करा दी 


मुखोटे थे सुन्दर मासूम और निश्छल

वक़्त के थपेड़ो ने असलियत दिखा दी 


वो धोखे में जीना खुदी में ही रहना

नए आईने ने वो पहचान मिटा दी 


अब जैसा है चेहरा वैसा लगे तिलक

रूपए ने इंसान की कीमत घटा दी 


वो लहज़ा वो अदब वो रीति रिवाज़

नए चलन ने वो तहज़ीब भुला दी 

No comments:

Post a Comment

Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...