Friday, June 16, 2023

ऐसे प्रिय को कौन सताए

प्रिय







ज़िद्दी स्वाभाव बचकानी हरकते    

अपनी मनमानी और तेवर तीखे


रोते हुए को भी हँसा दे 

चेहरा देख के हाल बता दे 


कोई बहाना जहां चल न पाए

हर बात पे कसम उठाये 


परवाह ऐसी अधिकार जताये 

कोई कबतक नज़र चुराए


 गुस्से में भी इतना सत्कार 

आप के अलावा कोई शब्द न आए 


खुद से ज़ादा परवाह करे जो

ऐसे प्रिय को कौन सताए 

2 comments:

Favourites

क्या अब भी इम्तिहान है ! #Hindi Poetry on life

Life   इम्तिहान है  ये कैसा एहसास है के दर्द भी अब रास है  बोझल है आँखें थकान से न जाने किसकी आस है  कह रही है झुकते उठते  खुद से ही ऐतराज़ ह...