Thursday, June 22, 2023

अशआर # इंतज़ार करते है #Love Poetry

 इंतज़ार

***********************************************

जो दिल में है कह देते है

इश्क़ जो तुमसे  करते है


अंधेरो से रौशनी की बात करके  

दिल के चिरागो को रौशन करते है


रास्तों से मंज़िल का पता पाते है

और भूले हुए को रास्ता बताते है 


अपने ख्यालों से ले सुकून

एक नया आशियाँ बनाते है


करना है दूर तक सफर तन्हा

इसलिए यादों को जवां रखते है 


फ़िज़ूल है तुमसे वफ़ा की उम्मीद 

इसलिए ज़ख्मो को हरा रखते है 


चेहरे पे न दिखे दिल की तख्ती

इसलिए मुस्कान बड़ी रखते है 


तुम आओ या न आओ दोस्त मेरे 

हम इंतज़ार तेरे सुभू शाम करते है 

Friday, June 16, 2023

ऐसे प्रिय को कौन सताए

प्रिय







ज़िद्दी स्वाभाव बचकानी हरकते    

अपनी मनमानी और तेवर तीखे


रोते हुए को भी हँसा दे 

चेहरा देख के हाल बता दे 


कोई बहाना जहां चल न पाए

हर बात पे कसम उठाये 


परवाह ऐसी अधिकार जताये 

कोई कबतक नज़र चुराए


 गुस्से में भी इतना सत्कार 

आप के अलावा कोई शब्द न आए 


खुद से ज़ादा परवाह करे जो

ऐसे प्रिय को कौन सताए 

Thursday, June 15, 2023

अशआर (समय / वक़्त) #रूपए ने इंसान की कीमत घटा दी #Two Lines on Time/Reality

 

अशआर

 (समय / वक़्त) 









*************************************************


समय ने धुंद की चादर हटा दी 

और वास्तविकता की पहचान करा दी 


मुखोटे थे सुन्दर मासूम और निश्छल

वक़्त के थपेड़ो ने असलियत दिखा दी 


वो धोखे में जीना खुदी में ही रहना

नए आईने ने वो पहचान मिटा दी 


अब जैसा है चेहरा वैसा लगे तिलक

रूपए ने इंसान की कीमत घटा दी 


वो लहज़ा वो अदब वो रीति रिवाज़

नए चलन ने वो तहज़ीब भुला दी 

Wednesday, June 14, 2023

अशआर #जहाँ वास्तविकता हो वहाँ व्योहार न चले #Life Quotations

 अशआर 

Life Quotations In Hindi







********************************************


ज़िन्दगी कुछ ऐसे गुज़र गयी

हर रिश्ते में एक रिक्तता रह गयी 


मिन्नतों से मिले थे जो हमें

उनके बिछड़ने की कसक आमरण रह गयी 


निरस्ता हर  चेहरे पे अब दिखने लगी 

लगता है दूभर समय की परख होने लगी 


वयस इतनी नहीं जितनी खिन्नता मिली 

यहाँ खोने के लिए कुछ नहीं ऐसी अमीरी मिली 


साथ चले तो बहुत पर साथ निभा न सके 

जहाँ वास्तविकता हो वहाँ व्योहार न चले 

Monday, June 12, 2023

अशआर #तेरे सिवा कुछ याद नहीं

याद 


 




अशआर


उन आँसुओं का क्या जिन्हे तुम रोक न सको

और वो परवाह है कैसी जिसे तुम जता न सको 


बेइंतिहा गिले शिकवे और बदनामी लिए हुए

देखु कैसे ये आईना अपनों कि तोहमत लिए हुए


कसूर है किसका सजा किसको मिली है

टूटा है ये दिल इतना के आवाज़ न हुई है 


हार गए है किस्मत से लकीरो में तेरा नाम नहीं

बदनामी के सिवा इस रिश्ते का और कोई अंजाम नहीं 


ख़ामोशी है दरमियाँ के कोई उम्मीद नहीं है 

भूलू कैसे तुम्हे के तेरे सिवा  कुछ याद नहीं है 

Friday, June 02, 2023

#रामायण चौपाई #जय श्री राम #राम सिया राम सिया राम जय जय राम

 श्री राम 








*************************************************

हरि अनंत हरि कथा अनंता। कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता॥ 

रामचंद्र के चरित सुहाए। कलप कोटि लगि जाहिं न गाए॥


जिस प्रकार प्रभु अनंत है जिनका कोई पार नहीं पा सकता 

उसी प्रकार से भगवान की कथाएं भी अनंत है 

सब संत लोग इन्हे अनेक प्रकार से कहते सुनते है 

श्री राम चंद्र जी का सुन्दर चरित्र करोणो युगो में भी गाए नहीं जा सकते 


Pls enjoy the short clip on SiyaRam



Thursday, June 01, 2023

ॐ #ॐ नमः शिवाय #

 








**********************************************

स्वास तुम्ही हो 

देह तुम्ही हो

इस जीवन का 

आधार तुम्ही हो 

तेरा ये जीवन 

तुझी को समर्पण

मेरी तो पहचान तुम्ही हो

Favourites

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling

  आज नहीं तो कल बनेंगे  मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात  देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार  परम पिता परमेश्वर ...