Thursday, May 25, 2023

संतान के लिए भगवान है आप #पिता जी पे कविता #Hindi Poetry On Parents #Father -The Role Model

संतान के लिए भगवान है आप









**************************************************

घर परिवार का सहारा 

एक स्तम्भ जिसपे है गर्व सारा 

अपने कर्तव्यओं से लदा हुआ

पिता जिसपे है बोझ सारा 


क्या सोचा कभी उनके भी है अरमान

नहीं जीवन उनका  संघर्ष का नाम


जो सबके बारे में  सोचे 

अपने सभी फ़र्ज़ निभाए

है उसकी अपनी भी ज़रूरते 

क्यू परिवार कभी समझ न पाए 


थोड़ी परवाह कुछ बात चीत

हंसी के पल और उनकी सीख

और क्या चाहिए मात पिता को

दो मान सम्मान और जीत लो दिल 


बच्चे हो जिम्मेदार तो सहारा बनते 

आगे बढ़के  हाथ थाम लेते 

ख़ुशी बाप की दुगनी हो जाती

जब कंधे तक बेटे की लम्बाई हो जाती  


एक साथी जैसा रिश्ता बन जाता 

दुःख सुख आपस में बँट जाता

सलाह मश्वरा और रिश्ते नाते

घर में ही फैसले हो जाते


जितना हो सके समय दो इनको

साथ रहो और खुश रखो इनको

है किस्मत जो सिर पे हाथ

नित्य नियम लो आशीर्वाद


असली धन -दौलत माँ बाप 

संतान के लिए भगवान है आप।। 


Friday, May 12, 2023

माँ # हैप्पी मदर्स डे # Mother #Mother's Day Quote




****************************************************************************** 

तेरे साथ से संसार है 

पूरा होता परिवार है

किस्मत भी देती उसका साथ 

सिर पे जिसके माँ का हाथ 

Monday, May 08, 2023

सुप्रभात #Good Morning Quotes #सुविचार

Good Morning











*****************************************************


ईश्वर आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करे 

 



Saturday, May 06, 2023

श्री गणपति विनायका #जय गजानना

जय गजानना 

 








******************************************

प्रभु तुझपे विश्वास है 

हर कदम मेरे साथ है

गिरने का अब डर नहीं

गजानन मेरे साथ है 

Monday, May 01, 2023

श्रमिक दिवस # labour's Day #1st May











***************************************

खेतो में अनाज है तुमसे

इमारतों की पहचान है तुमसे

मजदूर बिना जीवन न है आसान 

इनके श्रम से ही है देश की पहचान 

Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...