Saturday, April 15, 2023

True Quotes #Positive Facts Of Life










**********************************


आपको आपकी उम्र नहीं

आपका बड़प्पन बड़ा बनाता है

झुकने से आपका मान कम नहीं

और बढ़ जाता है

अच्छी संगत से सद्गुण है आते 

और जीवन सफल हो जाता है 

शिक्षा से है ज्ञान मिलता

जीने का सलीका आ जाता है

प्रेम से है परवाह आती 

और जीने का उद्देश्य मिल जाता है। 

2 comments:

  1. प्रेम से है परवाह आती 

    और जीने का उद्देश्य मिल जाता है। 

    यही तो चाहत है

    ReplyDelete

Favourites

Radhe krishna

  एक दूसरे के प्रति सेवा भाव ,आदर सत्कार  और प्रेम में ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है l