Wednesday, April 05, 2023

कोंपले - #New Buds #Hindi Poem On leaves

Leaves : पत्तियाँ 







***********************************

धूप - छाव से बेखबर 

पतझड़ - बसंत से अंजान

पेड़ो पर फिर आयी है कोंपले

लेके एक नयी पहचान 


दमकती सी इठलाती हुई

सजी हुई है डाली पे

चमक रही हीरे जैसी

वृक्षों  की हर टहनी पे 


देख के मन है प्रस्सन हुआ

बच्चा जैसा खिलखिला रहा 

इन धानी रंग की पत्तियों ने  

दरख्तों को सजा दिया


देखने है इन्हे सारे मौसम

वसंत, ग्रीष्म, वर्षा ,शरद

हेमत और शीत ऋतू 


पत्तियाँ है पेड़ का अहम् भाग 

इनसे ही  पेड़ का भोजन बनता 

और जीवो को प्राणवायु मिलता 


कोंपले से पत्ती बनने का सफर 

अपने आप में है एक सबक 

शाखाओं से अपनी जुड़े रहे 

स्वय को खुश और व्यस्त रखे  l

2 comments:

  1. शाखाओं से अपनी जुड़े रहे 

    स्वय को खुश और व्यस्त रखे  l

    वाह वाह सुन्दर पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  2. In dhaani rang ki pattiyo ne darkhat ko sja diya..... Bhot sundr poem hai.....k🌹

    ReplyDelete

Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...