प्रेणादायक कविता |
************************************************
बुरे समय को पीछे छोड़
बढ़ना है आगे की ऒर
बिना रुके ऒर बिना डरे
अपनी मंज़िल की ऒर बढे
राह की रुकावटें
मेहनतो से हट जाएँगी
जटिल परेशानियां
पराक्रम से सरल हो जाएँगी
मूँद ले आंखों को अपनी
लक्ष्य पे ध्यान केंद्रित कर
भूल के अतीत ऒर भविष्य
वर्तमान को मजबूत कर
बस कदम उठा
ऒर कूच कर
जीत होगी ज़रूर
बस खुद पे विश्वास कर
Pls enjoy the short clip of Motivation Quotes
Osm... Puri ki puri poem bhot khubsurat hai,,, bhot motivational hai ... 🙏🙏🌹
ReplyDelete