Sunday, March 19, 2023

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय 

 










***************************


गले में सर्प जिसके है 

मस्तक पे चंद्रमाँ

हाथ में त्रिशूल है

वही तो सर्वज्ञ है 


गले में सर्प जिनके है

मस्तक पे चन्द्रमा

हाथ में त्रिशूल है

वही तो सर्वज्ञ है

No comments:

Post a Comment

Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...