Thursday, March 30, 2023

ॐ गन गणपतये नमो नमः #गणेश मंत्र

श्री गणेशा 


******************************************

 ॐ गन गणपतये नमो नमः

ॐ श्री गणेशाय नमः 

ॐ लम्बोदराय  नमः

ॐ गणेशाये नमः 


 

Wednesday, March 22, 2023

गोविंदा हरे गोविंदा # Jai Tirupati Balaji

तिरुपति बालाजी 

 










*************************************

तेरे सवालों का तुझको जवाब मिलेगा 

तिरुपति बालाजी में आके 

हर समस्या का समाधान मिलेगा l


Pls enjoy the short video on Balajii



Sunday, March 19, 2023

ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय 

 










***************************


गले में सर्प जिसके है 

मस्तक पे चंद्रमाँ

हाथ में त्रिशूल है

वही तो सर्वज्ञ है 


गले में सर्प जिनके है

मस्तक पे चन्द्रमा

हाथ में त्रिशूल है

वही तो सर्वज्ञ है

Saturday, March 18, 2023

अनमोल रिश्ता

अनमोल रिश्ता 









***************************************

तुमसे मिलना एक बहाना था

जिंदगी को तुमसे मिलाना था

एक अनमोल रिश्ता निभाना था 

जिसे मेरा जीवन महकाना था

दुःख है ! एक कहानी ख़तम हुई

अफ़सोस ज़िन्दगी रूठ गयी

क्या खबर थी मेरे साथ न तू होगा 

पर जो तोहफा दिया तूने

वो तुझसे बढ़ कर  होगा !


Friday, March 17, 2023

बाल श्रम | #Hindi Poetry On Child Labour

बाल श्रम 






*******************************************************

छीन कर मासूम बचपन 

देदी गरीबी ने जिम्मेदारी

खिलोने से खेलने की उम्र में

नियुक्त हुए है बाल कर्मचारी 


गरीबता भी अभिशाप है

मार जिसकी सहनी पड़ती

दो वक़्त की रोटी के लिए 

दिनभर की दिहाड़ी करनी पड़ती


प्यार और दुलार मिलना है जिनको

दुत्कार उनको मिल रही

कैसी परिस्थिति है जिसमे

वक़्त से पहले बचपन और जवानी ढल रही 


आय, असमानता, शिक्षा की कमी

बड़ा परिवार और कृषि की कमी

कारण है ये बाल श्रम के

भुक्तना जिसे 14 साल से कम उम्र को पड़े 


कम पगार सुविधाएं कम

मन मर्ज़ी का काम, सवाल कम 

छोटा कद, कंधो पे वजन भारी

कुपोषण का शिकार है परिश्रमकारी 


शिक्षा और जागरूकता का आभाव 

व्यसायिक और नियुक्ताओं की कमी

कानून और उसके दंड को है समझाना

बाल श्रम का है बहिष्कार  करना 


अचरज है ये देख के

देश आज भी गुलाम है

बांध के आँखों पे पट्टी

इंसान बन रहा महान है। 

श्री गणेशा..# विघ्नहर्ता ##Bhajan On Ganesha

श्री गणेशा











********************************************

जय गणेशा .....

तुम्हे नमन हमेशा

मेरे दुःख सुख में 

साथ रहना हमेशा  


जब पथ भटकू

राह दिखाना

मुश्किल समय में भी

साथ निभाना 


विघ्नों को हरना 

हे विघ्नहर्ता

करुणा कृपा को अपनी

हरदम बरसाना 


अकेला न करना 

प्रभु कभी मुझको

हमेशा अपने तुम 

साए में रखना 


ये जीवन तो है प्रभु देन तुम्हारी

मुझको अपनी सेवा में रखना l


Short Video On Shri Ganesha 



Wednesday, March 15, 2023

#जय श्री जग्गन्नाथ #Bhakti Status

 जय जग्गन्नाथ 

 








*********************************

जीना अब आसान हुआ 

तेरे साथ से मेरा साथ हुआ

कहना सुनना अब कुछ भी नहीं

प्रभु ! सब कुछ तुझ पे सौंप दिया l


Pls enjoy short video on जय श्री जग्गन्नाथ 



प्रेरणादायक कविता #Motivational Quote # Life Quote

प्रेरणादायक कविता 

 








**********************************************************

तराश कर हुनर को  तेरे

तुझे कामयाब बना रही 

जो हर चेहरे को पहचान ले

मैं वो आईना दिखा रही

हर रात के बाद सुबह होगी

ये बात तुझे समझा रही 

ज़िन्दगी है नाम मेरा 

जीना तुझे मैं सीखा रही l


Short Clip On Motivational Quote




Monday, March 13, 2023

ॐ नमः शिवाय # भोले शंकर स्टेटस

ॐ नमः शिवाय


















******************************************

तू ही आसरा तू ही सहारा 
है कौन एक तेरे अलावा 
ॐ नाम की शक्ति ही तो
चलाये है ये संसार सारा l

**************************

Short Video On Bhole Shankar status



Friday, March 10, 2023

दुल्हन #Dulhan #Hindi Poetry On Bride #Wedding Day # Hindi Poetry On marriage

दुल्हन









**********************************

सजाया है आज खुद को मैंने 

पिया तेरे इंतज़ार में

सुरमा है चंचल रात की स्याही 

मांग सजे है प्यार की निशानी 

ओढ़ ली है धानी चुनरिया

अंगिआ जैसे रेशम केसरिया

पैरों में है आलता बिछिया

और माथे पे चमके  बिंदिया

कलाई भरी है गुलाबी चूड़ियाँ

कानो में दमके है झुमकियां 

मुख चमके जैसे पूनम का चाँद

नथ में मोती जड़े तमाम

छागल ने अब किया है शोर

दुल्हन चली अब पी की और 

करके सोलह श्रृंगार सजन

खाई सातो जन्म की कसम 

और बंध गए पवित्र बंधन में हम 

Tuesday, March 07, 2023

# जय श्री राधे #Happy Holi Status # Happy Holi

हैप्पी होली 

 








आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाये !!

Happy Holi To All !!

Sunday, March 05, 2023

#जय श्री गणपति विघ्नहर्ता # GANESHA SHLOKA # GANESH CHATURTHI

 


********************************************


"वक्रतुंड महाकाय सुरकोटि समप्रभा : निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा "॥

हे प्रभु ! मुझे हर समय मेरे सभी कार्यों को बाधाओं से मुक्त करे l


























जय गणपति विघ्नहर्ता 



#जय श्री राधे #Radhey Krishna Status

 Pls Enjoy The Short Video Of Radhey Krishna



**************************************

जय श्री राधे 


Favourites

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling

  आज नहीं तो कल बनेंगे  मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात  देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार  परम पिता परमेश्वर ...