Never Loose Hope - प्रेरणादायक कविता |
********************************************
लगता है रूठी है मुझसे
इसे बच्चे सा बहकता हूँ
फिर नयी कहानी सुनाता हूँ
जिसमे जादू है कुछ यादो का
कई भूले बिसरे किस्सों का
बस खो जाती उनमे ही
हस्ती हुई कहती है मुझसे
अभी तो तेरा अधूरा है सफर
ज़िन्दगी है नाम मेरा ,
जीना तुझे मैं सीखा रही
रूठी नहीं हूँ तुझसे मैं
तुझे तजुर्बेदार बना रही
शीशे सा जो मन है तेरा
उसको मजबूत बना रही ।
राह में जो ठोकरे है
वही तो सबक सीखा रही
हिम्मत न हार बस चलता चल
ज़िन्दगी तुझे रास्ता दिखा रही
तराश कर हुनर को तेरे
तुझे कामयाब बना रही
जो हर चेहरे को पहचान ले
मैं वो आईना दिखा रही
हर रात के बाद सुबह होगी
ये बात तुझे समझा रही
ज़िन्दगी है नाम मेरा
जीना तुझे मैं सीखा रही
Pls Enjoy The short Motivational Video