Wednesday, February 08, 2023

# प्रेरणादायक कविता # Motivational Poetry on Life # Inspirational Poetry On Never Loose Hope # Best Teacher Is Life

Never Loose Hope - प्रेरणादायक कविता







********************************************

लगता है रूठी है मुझसे 

इसे बच्चे सा बहकता हूँ 

फिर नयी कहानी सुनाता हूँ 

जिसमे जादू है कुछ यादो का

कई भूले बिसरे किस्सों का

बस खो जाती उनमे ही

हस्ती हुई  कहती है मुझसे 

अभी तो तेरा अधूरा है सफर

ज़िन्दगी है नाम मेरा ,

जीना तुझे  मैं  सीखा रही 

रूठी नहीं हूँ तुझसे मैं 

तुझे तजुर्बेदार बना रही 

शीशे सा जो मन है तेरा 

उसको मजबूत बना रही  । 

राह में जो ठोकरे है 

वही तो सबक सीखा रही

हिम्मत न हार बस चलता चल

ज़िन्दगी तुझे रास्ता दिखा रही 

तराश कर  हुनर को  तेरे

तुझे कामयाब बना रही 

जो हर चेहरे को पहचान ले

मैं वो आईना दिखा रही

हर रात के बाद सुबह होगी

ये बात तुझे समझा रही 

ज़िन्दगी है नाम मेरा 

जीना तुझे  मैं  सीखा रही 


Pls Enjoy The short Motivational Video



Thursday, February 02, 2023

Motivational Poetry For Students Preparing For Exams | पढाई के प्रति जागरूकता | किताबों में ही है असली ज्ञान | Inspirational Poetry For Kids & Students

Motivational Poetry For Students






***************************************************

कर्म करना है काम तुम्हारा 

मेहनत करना मैं सीखा रही 

जो पहचान तुम्हे दिला सके

ऐसा इंसान बना रही 


लकीरो  में तो बहुत कुछ लिखा है

पर विश्वास अपनी मेंहनत पे करो 

चाहे कितना मुश्किल हो रास्ता 

मार्ग आप अपना मजबूत करो 


पढाई का शॉर्टकट कोई नहीं 

इसलिए समय पे शुरुवात करो 

ग़लतियों से अपनी सीखो 

और खुद से खुद में सुधार करो 


पढाई को दो पहला स्थान 

फिर क्रीड़ा और टीवी को

मोबाइल से परहेज़ करो

और समय का सही उपयोग करो 


तपके जो बनता है सोना 

वही तो मस्तक पे है सजता 

हार न मानो और आगे बढ़ो 

तुम बस अपना लक्ष्य सिद्ध करो 


जीत तो होगी तुम्हारी 

अपना ध्यान अध्ययन पे करो 

परीक्षा में है सफल होना  

याद बस यही बात रखो 


आज की पढाई कल रंग लाएगी

जब कामयाबी तेरे नाम आएगी

किताबों में ही है असली ज्ञान

जो दिलाएगी तुम्हे नाम और सम्मान । । 

Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...