Tuesday, January 10, 2023

ख़ामोशी - दिल की आवाज़ # Silence - Voice Of Heart

ख़ामोशी - दिल की आवाज़









*******************************

सुना है कभी ख़ामोशी को

इसकी अपनी एक जुबांन है


दस्तक देती है जो दिल में 

वो बीती बातों का जाल है


गूँज रही जो मेरे भीतर

वो अनसुना एक साज़ है 


बिन बोले जो सब कुछ कह दे

ये दिल की आवाज़ है ! 

pls enjoy the short clip on Voice of heart.

1 comment:

Favourites

Radhe krishna

  एक दूसरे के प्रति सेवा भाव ,आदर सत्कार  और प्रेम में ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है l