Monday, January 23, 2023

जय श्री राम # रामायण चौपाई # Ramji Bhakti

रामायण चौपाई 

*********************************

एक तेरे नाम का सहारा है

और कुछ न उससे प्यारा है

कौन बुरा करेगा उसका

जिसके सिर पे हाथ तुम्हारा है

जय श्री राम 

 

Tuesday, January 10, 2023

ख़ामोशी - दिल की आवाज़ # Silence - Voice Of Heart

ख़ामोशी - दिल की आवाज़









*******************************

सुना है कभी ख़ामोशी को

इसकी अपनी एक जुबांन है


दस्तक देती है जो दिल में 

वो बीती बातों का जाल है


गूँज रही जो मेरे भीतर

वो अनसुना एक साज़ है 


बिन बोले जो सब कुछ कह दे

ये दिल की आवाज़ है ! 

pls enjoy the short clip on Voice of heart.

Friday, January 06, 2023

My Friend # Real Freindship # दोस्ती

 Real Freindship # दोस्ती

 










***************************

चल ढूंढे कोई यार अपना 

बातों में सच्चाई जिसकी हो

कभी चोट जिगर पे खाई हो

जो तेरा मेरा नहीं  करे

ज़ख्मो पे जो मलहम रखे 

एक ऐसी भी यारी हो

दिल जिसका आभारी हो 

जिससे मिलके हो ख़ुशी दुगनी 

किसी में तो ऐसी दिलदारी हो ।  
















Tuesday, January 03, 2023

ऐतराज़ - अब ये दिल टूट चूका है | Hindi POETRY ON BREAK-UP | MOVING AHEAD IN RELATIONSHIP

Hindi  POETRY ON BREAK-UP 









********************************

POETRY ON BREAK-UP





***********************************************

मेरा दिल अब टूट चुका है 

तेरी बातों से रूठ चुका है  !

तेरे रोज़ नए अफ़साने सुन 

मेरा मन अब ऊब  चुका है । 


हर बात पे तेरी संशय है 

प्यार से बड़ा क्या गम है  !

हर रोज़ रूठने  मनाने से 

मेरा दिल अब थक चुका है 


हर दिन एक नया बहाना है

अब हमने पहचाना है  !

थोड़ी तो मोहब्बत सच्ची है 

 पर उसमे भी  खुदगर्ज़ी  है 


न कोई  शिकायत तुझसे है 

न ही कोई वास्ता रहा है !

तेरी हर नादानी पे 

अब मुझको ऐतराज़ हुआ है । 


यार मेरे मैं तेरे सदके 

ख़तम किये सब अपने रिश्ते  !

होगी अब शुरुवात नई 

तेरी राह से मिलती मेरी राह नहीं ।। 

Favourites

क्या अब भी इम्तिहान है ! #Hindi Poetry on life

Life   इम्तिहान है  ये कैसा एहसास है के दर्द भी अब रास है  बोझल है आँखें थकान से न जाने किसकी आस है  कह रही है झुकते उठते  खुद से ही ऐतराज़ ह...