Friday, December 23, 2022

है नारी से पूरा संसार | Importance Of Women | Proud To be Women | Women's Day | International Women's day 8th March


है नारी से पूरा संसार - Women's day 8th March










*******************************************


है नारी से पूरा संसार 

जीने का इसको भी अधिकार 

सृष्टि की है रचईता नारी

निस्वार्थ प्रेम और सेवा भाव 

कर्मठ और सहनशील स्वाभाव

एक रूप में कई रूप है जिसके

ये तो है ईश्वर का अवतार  ।  

2 comments:

Favourites

Radhe krishna

  एक दूसरे के प्रति सेवा भाव ,आदर सत्कार  और प्रेम में ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है l