Thursday, December 08, 2022

ये कैसा इश्क़ हुआ है | Hindi Poetry On First Love | Admiring Love

Admiring Love










***********************************************


ये कैसा इश्क़ हुआ है

वो सामने नहीं है फिर भी 

लगता है मुझे देख रहा है 


चेहरे पे मुस्कान है मेरे

लगता है कोई हरपाल निहार रहा है 


हर आहट पे मचल जाता है मन

जैसे की कोई अपना पुकार रहा है 


जिससे मिले अरसा हुआ है मुझे 

लगता है वो हमेशा मेरे साथ रहा है 


No comments:

Post a Comment

Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...