Wednesday, December 28, 2022

श्री राधे कृष्णा # New Krishna Status #Shri Radhey

श्री राधे कृष्णा 









*******************************************


रूप सलोना आंखों में बसे

मुस्कान तेरी मेरे मन को हरे

जब जब देखु तुझको प्रभु मैं

दिल तुझसे मिलने को कहे 


 तुझे सुमिरन करते उमरिया बीते

सेवा में तेरी मेरा जीवन रहे

और कुछ न चाहु प्रभु में 

बस सर पे सदा तेरा हाथ रहे। 


Pls enjoy the short clip on Shri Radhey




Friday, December 23, 2022

है नारी से पूरा संसार | Importance Of Women | Proud To be Women | Women's Day | International Women's day 8th March


है नारी से पूरा संसार - Women's day 8th March










*******************************************


है नारी से पूरा संसार 

जीने का इसको भी अधिकार 

सृष्टि की है रचईता नारी

निस्वार्थ प्रेम और सेवा भाव 

कर्मठ और सहनशील स्वाभाव

एक रूप में कई रूप है जिसके

ये तो है ईश्वर का अवतार  ।  

Thursday, December 22, 2022

करे योग और रहे निरोग | Benefit Of YOGA | Do Yoga & Get Best Life

करे योग और रहे निरोग








*********************************************


चाहे हो घर के काम 

या फिर ऑफिस की थकान 

महिला हो या फिर पुरुष 

करे आप रोज़ व्याम 


मिलती ऊर्जा और स्फूर्ति

दिनभर रहता शरीर एक्टिव 

योग हमें सन्मार्ग दिखाता 

रोगो से मिलता छुटकारा


सुबह सुबह जो कसरत करता 

जीवन में वो आगे बढ़ता 

विटामिन डी की कमी पूरी होती 

जिस तन सूर्य की किरणे लगती


शरीर को अपने रोग मुक्त करे 

कपालभाति आप रोज़ करे 

सभी आसान योग के असरदायक 

अलोम विलोम अति लाभदायक 


सूर्य नमस्कार करे जो नियमित

दीर्घ आयु मिले उसे निश्चित 

योग तो है एक जीवनदान

करे योग पाए दर्द से निदान


शरीर अपना खुद स्वस्थ रखे 

नित्य नियम जो व्याम करे 

आदत अपनी अच्छी करे 

उठ के सुबह गुनगुना पानी पिए 


योग से दिन की करे  शुरुवात 

फिर हो निरोगी शरीर का विकास 

अच्छा खाये और पिए 

नेचुरल फल और सब्जियाँ ले 


खाना घर का बना करे

सेहत का अपनी ध्यान रखे 

सीखे और सिखाये योग 

जीवन अपना है अनमोल


आपका  दिल भी थैंक्यू कहे

अगर आप अपना ध्यान रखे ।  






Wednesday, December 21, 2022

क्यों अब न तेरा इंतज़ार रहे ! # Sad Hindi Poetry On Love & Reality # कुछ इस तरह के ख्याल है ...

कुछ इस तरह के ख्याल है ...











********************************

कुछ इस तरह के ख्याल है

के सवाल ही जवाब है

तेरे आने की ख़ुशी अब याद नहीं

तेरे जाने के गम बेहिसाब है


दुनिया जो तुने दिखाई है

बस ज़हन में वही समाई है

बाकी सब फ़िज़ूल लगे 

क्यों खुली आँखों में भी सपना दिखे ?


गर खयालो में भी तुझे पाया है  

तो आस्मां से आगे कदम बढ़ाया है 

सच मानु  तो सब बेमाना लगे 

क्यों फिर पैरो के तले न ज़मीन रहे ?


सबके चेहरों पे मासूम मुखौटे दिखे 

गिले शिकवे किसी से रह न गए

क्या तेरे जाने से हम बदल गए ?

क्यों अब न तेरा इंतज़ार रहे ! 

Wednesday, December 14, 2022

Old Age | Struggle Of Father | Respect For Father | International Day Of Older Person 1st Oct

Father/ Papa

 





************************************


ये सवाल मुझे हर वक़्त सताता रहा

जिनके लिए मैं ज़िन्दगी भर कमाता रहा

उनके पास समय नहीं मेरे लिए ,

फिर क्यों ?  

मैं उनसे उम्मीद करता रहा।  

  *****************

Enjoy Short Clip On Thought For Life


Saturday, December 10, 2022

सुप्रभात | Good Morning Quotes | सुविचार

सुप्रभात 

 








**************************************

जहाँ सुमति तहाँ सम्पति नाना; जहाँ कुमति तहाँ बिपति निदाना

 ********************


जहाँ सब प्रेम से रहते है वहाँ सभी सुखों का और लक्छमी का वास होता है

और जहाँ कलेश और द्वेष होता है वहाँ विघ्न, बाधाओं और विप्पति का वास होता है  


Pls enjoy the short video on Morning Quote



Thursday, December 08, 2022

ये कैसा इश्क़ हुआ है | Hindi Poetry On First Love | Admiring Love

Admiring Love










***********************************************


ये कैसा इश्क़ हुआ है

वो सामने नहीं है फिर भी 

लगता है मुझे देख रहा है 


चेहरे पे मुस्कान है मेरे

लगता है कोई हरपाल निहार रहा है 


हर आहट पे मचल जाता है मन

जैसे की कोई अपना पुकार रहा है 


जिससे मिले अरसा हुआ है मुझे 

लगता है वो हमेशा मेरे साथ रहा है 


Wednesday, December 07, 2022

तस्सुवर | ख्याल | सपना | Sad Hindi Poetry On Love , Dream & Trust


Memories - यादें


















***********************************




ऐसे ही तेरी यादों में खुद को भुला रहे है

मुरझाये हुए फूलों को फिर से खिला रहे है

जानते है इंतज़ार करना है फ़िज़ूल मेरा 

फिर भी तेरे तस्सुवर में जिए जा रहे है 


झूठी उम्मीद पे तेरी हो गया है यकीं 

जिसे सच मान दिल को बहला रहे है 

अँधेरी रात में चाँद भी है सो गया 

और तेरी राहों में हम दीपक जला रहे है    


जानते है फरेब है , धोखा ये किस्मत का है 

सपना तो सुंदर है लेकिन 

क्यों अंत में इसको टूटना है ? 

Favourites

राधा संग कृष्णा # गोपाला प्रभु

गोपाला प्रभु नाम थारो गोपियन की मटकी तोड़ डारो माखन देख तोरा जी ललचाए नटखट कन्हैया बाज़ न आये आंख मिचोली मैया के संग रात दिन उनको सतायु ऐसो छल...