Wednesday, November 16, 2022

बेटियां है ईश्वर का वरदान | Hindi Poetry On Daughter | Daughter's Day | Girl child | Importance Of Girl Child

Daughter's Day









हो बेटियो से पूरा परिवार 

जीने का इनको भी अधिकार 

प्रण करलो देना है जीवनदान

दो शिक्षा का इनको  भी ज्ञान । 


किस्मत से तो मिलती बेटी

दान किये होंगे कहीं मोती

घर अंगना में चहकती रहती 

अपना और परिवार का ध्यान रखती ।  


माँ की सहेली और पिता की शान  

पढ़ -लिख कर रोशन करे नाम

सूंदर सुशील सभ्य और सूंदर

अपने घर का है अभीमान  ।  


अब नहीं फरक बेटा-बेटी में  

दोनों ही है एक समान 

किसी से किसी की तुलना नहीं 

दोनों ही है अपनी संतान। 


निस्वार्थ प्रेम और सेवा भाव 

कर्मठ और सहनशील स्वाभाव

एक रूप में कई रूप है जिसके

 बेटियां  है ईश्वर का वरदान  ।  


 बेटियां है ईश्वर का वरदान



Favourites

क्या अब भी इम्तिहान है ! #Hindi Poetry on life

Life   इम्तिहान है  ये कैसा एहसास है के दर्द भी अब रास है  बोझल है आँखें थकान से न जाने किसकी आस है  कह रही है झुकते उठते  खुद से ही ऐतराज़ ह...