Thursday, June 16, 2022

सोचा है मैं तुझसे कहुँ | Hindi Poetry on Love | Romantic Poetry | करवाचौथ | 14th Feb Valentine's Poem


सोचा है मैं तुझसे कहुँ






`



*********************************

*********************************

 सोचा है मैं तुझसे कहुँ

आ के तेरे साये में रहु

आइना देखने की चाह न हो 

खुद को तेरी आंखों में दिखू


सोचा है मैं तुझसे कहुँ

पूरे सोलह सिंगार करू

तेरे माथे से लेके तिलक

पिया में अपनी मांग भरु 


सोचा है में तुझसे कहुँ 

थोड़ी ज़िद थोड़ी नाराज़ रहु

और मनाने पे तेरे सजन

जारी अपनी खाइशें करू


सोचा है मैं तुझसे कहुँ

बिन  तेरे मैं कैसे रहु

बुला लो चाहे पास मुझे 

या पास मेरे आ जाओ तुम 

No comments:

Post a Comment

Favourites

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling

  आज नहीं तो कल बनेंगे  मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात  देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार  परम पिता परमेश्वर ...