Saturday, March 26, 2022

नींव - रिश्तों की | Neev - BASE OF FAMILY RELATIONS | DISLOYAL RELATIONS

नींव 






दिल टूटने का अफ़सोस है तेरे 

विश्वास टूटा तेरा खेद है मुझे 

कोशिशे न काम आ सकी

तेरी साथ रहने की कभी ।


रहा जिन रिश्तों पे विश्वास तुझे 

वो तो गैरों से भी बेदर्द है 

निभा रहा है दोस्त तू

जो रिश्ते सभी नाम के है 


अपनो से हारी है दुनिया

इसमें न कोई संदेह है

गिरना तय है  उन घरो का 

नींव जिनकी कमज़ोर है  

5 comments:

Favourites

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling

  आज नहीं तो कल बनेंगे  मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात  देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार  परम पिता परमेश्वर ...