Saturday, February 19, 2022

निशब्द प्रेम : Silent Love | Hindi Poetry On Distance Relationship | Finding Ways In Love

निशब्द प्रेम








       

बहुत दिनों से  पूछा नहीं हाल 

क्या तू भी बेपरवाह हो गया 

प्यार की राह दिखा के मुझे 

खुद अपने पथ से गुमराह हो गया  ।


सिखाया तो तुमने ही है

दुनिया में बस प्यार ही है

बांधे जो दिल से दिल को 

ऐसी कोई डोर भी है  ।


है राह दिखाना आसान बहुत

पर उसपे चलना मुश्किल है 

खोखले समाज की

सोच बदलना न मुमकिन है 


फासले ही अच्छे है

जो होके दूर भी पास है 

जो हो नहीं सकता  यार मेरे

क्यू उसपे तुझे विश्वास है । 


सच तो आखिर सच ही है

हर राह की न  मंज़िल है 

इस रंग बदलती दुनिया में

निशब्द होना ही वाजिब है  ।

4 comments:

Favourites

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling

  आज नहीं तो कल बनेंगे  मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात  देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार  परम पिता परमेश्वर ...