Thursday, February 03, 2022

श्री राधे कृष्णा | Kavita On Shri Radhey Krishna | Kanha Status | Bhakti | Devotional Krishna Bhajan


           श्री राधे कृष्णा 

**************************

तुझसे मिलने का बहाना है

श्याम दिल तेरा दीवाना है

तेरे चरणों में खज़ाना है

सब छोड़ अब शरण तेरी आना है। 


झूठ और सच को पहचाना है

फरक अब मोह माया  में जाना है

आंखों में अब तुझको बसाना  है

जो सच है दर्शन उसका पाना है। 


हरी नाम मुझको बड़ा प्यारा है

एक तेरी आस का सहारा है

हो गई है प्रीत तुझसे मोहन

अब और कुछ न मुझे पाना है।  


Pls watch short video on Shri Radhey



3 comments:

Favourites

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling

  आज नहीं तो कल बनेंगे  मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात  देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार  परम पिता परमेश्वर ...