Thursday, January 13, 2022

जीने की चाह | HINDI KAVITA ON LIFE | Truth Of Life

जीने की चाह









एक कशमश सी है ज़िन्दगी 

क्यों इतनी अजीब सी है ज़िन्दगी

जो चाहा वो पाया  नहीं

जो होना था हुआ नहीं। 

किस बात का गुमान करे 

ज़िन्दगी किसी की सगी तो नहीं 


हर बात पे आहें भरते है

इसकी लिखी ही करते है। 

क्या कहे  ये कड़वा सच है ,

गुलाब सी ज़िन्दगी काँटों से घिरी है  । 


कभी लगे समुन्द्र सी शांत 

विशाल गहरी और जिंदगी लिए हुए 

जिसका थाह न लगाया जा सके 

 ज़िन्दगी के रंग तो बहुत है दोस्तो  

पर सबकी  ज़िन्दगी  लगती बेरंग  है 


किसी न किसी वजह से परेशान है हर कोई

देखना है और जीतना है  हर चाल को इसकी 

क्या पता थक जाये ये अपनी आदतों से  

और जीत जाये हम ज़िन्दगी को जीने की चाह में  !

2 comments:

Favourites

Thought Of The Day # Anger

  ************************************************************************* क्रोध में मौन रहना ही उत्तम मार्ग है