Saturday, December 18, 2021

किनारे | KINARE | Hindi Poetry on Distance Relationship | Love Relations

Kinare 







फासले किनारों के बस यूँ ही बढ़ गए

एक दूसरे से मिलने की चाह में 

कितने आगे निकल गए । 

गहराई भी तो नापी न गयी नदी की कभी

कोशिशे  की भी तो बस रेत हाथ लगी । 


एक सोच का फर्क जो बदल न सका 

कमी तो पुल की थी जो कोई बन न सका  । 

खाइशें किनारों की आखिर  बदल गयी

किस्मत के आगे उनकी न चली । 


अबतो नदी के किनारे भी बदल गए  

जो पहले किनारे रहते थे , 

वो अब किनारे कर गए । । 


#Short video on Kinaare...









5 comments:

  1. सवाल केवल सोच का था जो बदल न सका ।

    बहुत बढ़िया लिखा है।

    ReplyDelete
  2. गहराई भी तो नापी न गयी नदी की कभी

    कोशिशे की भी तो बस रेत हाथ लगी
    राम राम

    ReplyDelete

Favourites

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling

  आज नहीं तो कल बनेंगे  मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात  देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार  परम पिता परमेश्वर ...