Wednesday, December 08, 2021

बता दे मुझे | BATA DE MUJHE | HINDI KAVITA | LIVING TOGETHER | LOVE & HAPPINESS

Pls Listen BATA DE MUJHE to experience  more realistic poetry  by single click on below Image .


एक बार फिर बता दे मुझे ,

है कितना प्यार मुझसे जता दे मुझे । 

माना के ज़रूरत नहीं दिखावे की तुझे  !

फिर भी दिल बहलाने के लिए बता दे मुझे ।  


जानती हूँ ! दुआओं में  तेरी में ही तो हूँ  !

क्यू न फिर एक बार खुदा से मांग ले मुझे । 

है तनहा  तू भी इस जहान में  ! 

आ साथ दे मेरा और अपने गम देदे मुझे ।  


ये इश्क़ ही तो ज़िन्दगी है जो जी रहे है हम  !

भूल जा इसमें खुद को और गले लगा ले मुझे ।। 

इन दूरियूं  को अपनी नज़्दीकियूं में बदल दे  !

और बाकी की ज़िन्दगी आ मिल के जी ले ।।।। 

 

Bataa De Mujhe 


8 comments:

  1. अद्भुत है आपकी कविता प्रेम के विषय पर।

    प्रेम अगर साथ है तो आसान है ये जिंदगी।
    प्रेम साथ न हो तो वीरान है ये ज़िन्दगी।

    सतीश।

    ReplyDelete
  2. Wow So Beautiful poem😘😘🤗🤗🤗😚😚😙😙😙😗😗😊😊😊😇😇🧡🧡🧡💌💌💛💛💛💜💜🖤🖤🖤💟💟❣❣❣💞💞💝💝💝💓💓💕💕💕💖💖❤❤❤👌🏻👌🏻👍👍👍👏👏😽😽😽😻😻🌹🌹🌺🌼🌷🌷🌸💮💐🏵💮🌸:) :)

    ReplyDelete
  3. Ye Ishq hi to zindagi hai ...best para..so creative

    ReplyDelete
  4. तेरे बारे मे क्या लिखूं तुझे,,,,,,,
    सोचूं तो ख्वाब बन जाती हो,,,,,

    ReplyDelete

Favourites

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling

  आज नहीं तो कल बनेंगे  मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात  देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार  परम पिता परमेश्वर ...