Sunday, November 07, 2021

दुःख - दर्द | हिन्द कविता | DUKH - DARD |

दुःख - दर्द







******************************************


ये दर्द सुकून देता  है 

ये तकलीफ भली लगती है

इस दुःख से शिकायत कैसी ,

ये ख़ुशी जान लेती है। 


ये दर्द जिया है मैंने

इसकी अब मुझको आदत है

न जाने ख़ुशी कैसी होगी ,

जो सिर्फ सुनाई देती है। 


हाँ , जी है मैंने थोड़ी से

कुछ खट्टी सी कुछ मीठी सी 

फिर भी दुःख का मज़ा लिया ,

जो मुझे छोड़ कभी गया नहीं। 


ये दुःख भी बहुत जरूरी है

जो सुख को परिभाषित करता है

बिन दुःख के सुख का मूल्य नहीं ,

जो सुख का अनुभव कराता है |


में सुखी खुद को समझाता  हूँ

जो दुःख मेरे संग रहता है

में इसको खूब समझाता  हूँ ,

ये मुझको खूब समझता है । 


 मैंने अब इससे दोस्ती कर ली

ये मुझको प्यारा लगता है

ये नहीं रहता जब पास मेरे  ,

कुछ खाली खाली लगता है  


दोस्तों सच पूछो तो 

दुःख मेरा सच्चा साथी है

मेरे सारे संगी छूट गए ! 

बस इसकी यारी बाकी है। 


ये सुख मुझे ख़ुशी क्या देगा ,

जब दुःख का पलड़ा भारी है ।


MisVi Poetry


7 comments:

  1. एक नई सोच...
    शुझ का महत्व भी दुःख के अस्तित्व से ही है अगर दुःख न हो तो सुख अर्थहीन हो जाता है।

    सतीश।

    ReplyDelete
  2. बिन दुःख के सुख का मूल्य नहीं

    ReplyDelete
  3. 👏👏💖💖👌🏻👌🏻🤗🤗👍👍

    ReplyDelete
  4. ek dm shi kha aapn dukh hi schha sathi hai,, qki dukh ki ghari me hi apno ka pta chlta hai.......k

    ReplyDelete

Favourites

परम पिता परमेश्वर # Jai Shiv Shankar #Shivling

  आज नहीं तो कल बनेंगे  मेरे बिगड़े काम भोलेनाथ पे विश्वास मुझे है वो सुनते मन की बात  देर है पर अंधेर नहीं जाने सब संसार  परम पिता परमेश्वर ...