Tuesday, October 19, 2021

शुरुवात * SHURUWAT - HINDI KAVITA



ये शुरुवात कैसी होगी ?

तुझसे मुलाकात कैसी होगी ?

जिसे देखने की तम्मना है मुझे !

जाने वो बरसात कैसी होगी ! 


एक उम्मीद बंधी होगी !

कोई  फ़रियाद पूरी होगी। 

जिसे माँगा है दुआओं  में ही ,

जाने वो मुराद कैसी होगी।। 


कुछ भीगी पलकें होंगी। 

थोड़ी मायूसी छायी होगी ,

जिसे देखे सुकून आएगा !

जाने वो सूरत कैसी होगी ?


जो हर वक़्त साथ रहा मेरे !

मुझको अपनी बांहो में लिए !

जब सामने आएगा वो !

जाने वो ख़ुशी कैसी होगी ?

  

7 comments:

  1. तुझसे मुलाकात की तम्मना है
    जाने वो बरसात कैसी होगी l
    उम्मीद फ़रियाद माँगा मुराद
    सुकून सूरत कैसी होगी ll
    क्या सुंदर खूब सूरत कोमल ह्रदय से कविता को सजाया है by .........

    ReplyDelete
  2. Kya khoob likha hai aapne
    Mazza aa gaya 😍😍

    ReplyDelete
  3. सजीव शब्दों से लिखी एक जीवंत कविता।

    सतीश।

    ReplyDelete
  4. pls write on diabetes disease also

    ReplyDelete
  5. जिसे देखने की तम्मना है मुझे !

    जाने वो बरसात कैसी होगी !

    Nice One

    ReplyDelete

Favourites

क्या अब भी इम्तिहान है ! #Hindi Poetry on life

Life   इम्तिहान है  ये कैसा एहसास है के दर्द भी अब रास है  बोझल है आँखें थकान से न जाने किसकी आस है  कह रही है झुकते उठते  खुद से ही ऐतराज़ ह...