Friday, October 22, 2021

संसार * SANSAAR - HINDI POEM



चलो कुछ बात करे ,

आज एक साथ रहे । 

कुछ तुम हमसे कहो ,

हम तुमसे कहे । 


फिर छेड़े पुराने किस्से *

कोई पूरानी * तान सुने ,

चलो कुछ बात करे। 


फिर तुमसे - एकबार  मिले !

सूरत को तेरी निहारे । 

 तेरी आँखों से दिल में उतरके !

अपना तुझको बना ले । 


फिर चुपके से * पास आके !

सारी  दूरियां अपनी  मिटा दे ।। 

और फिर कह्दे * एकबार ,

है !  तुझसे ही ,  मेरा संसार  ।।।। 



9 comments:

  1. Thankyou so much for this lovely poem......k

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर लगा

    ReplyDelete
  3. बहुत बढ़िया कविता...👌👌👌

    ReplyDelete
  4. आप के पास आके सारी दूरियां अपनी मिटा दे l तुझसे ही , मेरा संसार तुझसे ही , मेरा संसार

    ReplyDelete
  5. Wow...beautifully explaned Sansaar..

    ReplyDelete

Favourites

क्या अब भी इम्तिहान है ! #Hindi Poetry on life

Life   इम्तिहान है  ये कैसा एहसास है के दर्द भी अब रास है  बोझल है आँखें थकान से न जाने किसकी आस है  कह रही है झुकते उठते  खुद से ही ऐतराज़ ह...